खेल-खिलाड़ीदेशबड़ी खबरलाइफस्टाइलवायरल न्‍यूज

35 साल के हुए भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, आइये जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

जब किसी चीज को हांसिल करने का जनून सिर चढ़ जाता है, तो उसे पाने के लिए व्यक्ति पूरी शिद्दत के साथ प्रयास करता है। ऐसा ही किया था भारत के स्टार क्रिकेटर और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने। पिता के देहांत के बाद भी विराट मैदान पर उतरे और अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए पूरी जान लगा दी।

क्रिकेट के प्रति अपनी लगन और मेहनत के दम पर विराट ने ना सिर्फ भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है। विराट कोहली मैदान पर तो किंग हैं ही, लेकिन मैदान के बाहर भी विराट का जलवा काम नहीं है। विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 262 मिलियन फोल्लोवर्स हैं।

2006 में पिता को खोया

विराट ने 2006 में महज 17 साल की उम्र में ही अपने पिता को खो दिया था। जब विराट के पिता का निधन हुआ, उस समय विराट दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे थे। विराट के लिए यह एक बहुत बड़ा झटका था। लेकिन उनके पिता का सपना था कि विराट एक दिन भारत के लिए खेले।

इस सपने को पूरा करने के लिए विराट उस दिन भी मैदान पर उतरे, जिस दिन उनके पिता का देहांत हुआ था। विराट ने उस मैच में 95 रनों की पारी खेली और उसे अपने पिता को समर्पित किया। पिता के निधन ने उन्हें मुश्किलों से लड़ना और बुरे समय से सामना करना सिखाया।

जिसके बाद विराट ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। विराट के पिता का निधन कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ था। विराट के पिता उन्हें भारत के लिए खेलते हुए तो नहीं देख पाए, लेकिन विराट ने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए जी-जान लगा दी।

लोगों के दिलों में बनाई जगह

कम उम्र में पिता को खोने के बाद विराट ने मेहनत जारी रखी और भारतीय टीम में जगह बना ली। भारत के लिए वनडे क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली ने भारत के लिए कईं शानदार पारियां खेली और भारतीय फैंस के दिलों में भी जगह बना ली। आज विराट कोहली 35 साल के हो गए हैं, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका जनून कभी कम नहीं हुआ।

उन्होंने हमेशा पूरे अग्रेशन और शिद्दत से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। विराट कोहली रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। हालांकि विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है।

फिटनेस के मामले में भी किंग हैं विराट

उम्र कोहली के लिए महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। विराट अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। शारीरिक तौर पर फिट होने के साथ-साथ कोहली मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत हैं। यही वजह है कि वह किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं हैं और दबाव में निखरना मानो उनकी पुरानी आदत है।

विराट हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं। विराट भारतीय टीम में इस समय सबसे फिट खिलाड़ी हैं। इस समय टीम में मौजूद कईं युवा खिलाड़ी फिटनेस के मामले में कोहली के आस-पास भी नहीं हैं। विराट अपनी फिटनेस को मैटैं करने के लिए बहुत मेहनत करते हैं और इसका असर मैदान में उनके खेल पर भी दिखता है।

चेस मास्टर हैं विराट कोहली

विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है। कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए अब तक कुल 26 शतक जमा चुके हैं। इस मामले में विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदलुकर से भी आगे हैं। सचिन ने चेज करते हुए अपने करियर में 17 शतक लगाए हैं।

लेकिन विराट इस मामले में उनसे कहीं आगे निकल चुके हैं। इसके अलावा विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2018 में लगातार दो शतक जमाते हुए यह मुकाम हासिल किया था।

विराट ने यह उपलब्धि 205वीं पारी में हासिल की थी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था। सचिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन 259 पारियां खेलकर पूरे किये थे।

गेंदबाजी में भी कर चुके हैं करिश्मा

बल्ले से तो विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन गेंद से भी कोहली ने एक ऐसा अनोखा कारनामा किया है, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है। कोहली ने साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ बिना लीगल बॉल फेंके ही विकेट चटका दिया था।

दरअसल, कोहली ने अपने करियर की पहली ही बॉल वाइड फेंकी थी, जिस पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के चक्कर में केविन पीटरसन स्टंप हो गए थे। इसके अलावा साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अनोखा रिकॉर्ड बना डाला था।

विराट इस मुकाबले की पहली पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे, तो दूसरी इनिंग में उन्होंने शतक ठोका था। विराट एक ही टेस्ट मैच में डक पर आउट और शतक जमाने वाले इकलौते कप्तान हैं।

 

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button