अयोध्याउत्तर प्रदेशबड़ी खबर

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा : आज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, जानिए किन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अयोध्या : आज का दिन अयोध्या के लिए ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का शुभारंभ भी करेंगे. इसके अलावा पीएम करोड़ों की योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले साल 2020 में 5 अगस्त को अयोध्या आए थे, उस दौरान उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था.

दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे पीएम : पीएम मोदी सबसे पहले महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी अयोध्या से दिल्ली के लिए फ्लाइट को रवाना करेंगे. वह दोपहर करीब 12:00 तक अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. इस एयरपोर्ट से 6 जनवरी से अयोध्या से दिल्ली और अहमदाबाद, मुंबई के लिए आगामी 15 दिनों में सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इस दौरान पीएम करीब 8 किलोमीटर लंबे रोड शो के जरिए अयोध्या की जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे. अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान सेवा की शुरुआत करने के बाद पीएम मोदी लता मंगेशकर चौक की तरफ रवाना हो जाएंगे. यहां पर वह एक रोड शो में शामिल होंगे. पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए अयोध्या में भव्य तैयारी की गई है. रोड शो के दौरान वह धर्मपथ से होते हुए लता मंगेशकर चौक, तुलसी उद्यान, शास्त्री नगर, हनुमानगढ़ चौराहा, दंत धवन कुंड, श्री राम अस्पताल, रामनगर टिहरी बाजार चौराहा होते हुए नवनिर्मित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग पर पहुंचेंगे.

रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का करेंगे शुभारंभ : अयोध्या रेलवे स्टेशन पहले एक सामान्य छोटा स्टेशन था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा अयोध्या से कटरा नई रेल लाइन की शुरुआत और सरयू रेल पुल के उद्घाटन के साथ ही इस छोटे स्टेशन को जंक्शन का दर्जा मिला. दो प्लेटफार्म की जगह इस स्टेशन पर तीन प्लेटफार्म बनाए गए. साल 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनते ही अयोध्या में विकास योजनाओं की एक झड़ी लग गई. अयोध्या जंक्शन रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ. कई वर्षों के कार्य के बाद अयोध्या जंक्शन पर एक विशालकाय आधुनिक सुविधाओं से युक्त बिल्डिंग का निर्माण कर लिया गया है. यहां यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होगी. पीएम मोदी इसी बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. पीएम अयोध्या धाम जंक्शन से अयोध्या से आनंद विहार दिल्ली को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और दरभंगा से चलकर दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

15000 करोड़ की योजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास : रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सड़क मार्ग से ही एयरपोर्ट के पास मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. साल 2024 के चुनाव को देखते हुए यह जनसभा अयोध्या मंडल के लिए बेहद खास मानी जा रही है. इसे सफल बनाने के लिए बीते 4 दिन से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या में डेरा डाले हुए हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है. बड़े पैमाने पर कार्यकर्ताओं को लाने की जिम्मेदारी बड़े पदाधिकारी को सौंप गई है. पीएम लगभग 15000 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

लगभग तीन से चार घंटे अयोध्या में रहेंगे पीएम : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 3 से 4 घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. हालांकि उनके आने और जाने और कार्यक्रम की अवधि बहुत कुछ मौसम पर निर्भर करती है. बीते दो दिनों से अयोध्या का मौसम काफी खराब है. शाम ढलने से लेकर सुबह के बाद दोपहर तक घने कोहरे की चादर रहती है. ऐसे में अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ की समस्या भी हो सकती है.

पीएम इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

अमेठी के त्रिसुंडी रिफाइनरी की 11 टीएमटीपीए से 60 टीएमटीपीए तक क्षमता उच्चीकरण
• जाजमऊ टेलरी कलस्टर के लिए 20 एमएलडी सीईटीपी की स्थापना
• कानपुर के पनखा में 30 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का विकास
• जाजमऊ जोन में 130 एमएलडी एसटीपी का पुनर्विकास तथा सीवेज ट्रीटमेंट अवस्थापना सुविधाओं का पुनर्विकास
• एनएच-330 ए का जगदीशपुर-फैजाबाद खंड
• एनएच-730 के खुटार-लखीमपुर खंड के किमी 82 से किमी 140 तक का सुदृढीकरण एवं उच्चीकरण
• एनएच- 233 के गोसाई का ताज़ार बाईपास (किमी 240.340) से वाराणसी (किमी 299.350) तक फोर लेन
• जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत चार खंडों का दोहरीकरण
• मल्हौर-डालीगंज रेलखंड का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण
• राम पथ (सहादतगंज से नया घाट तक)
• भक्ति पथ (अयोध्या मुख्य मार्ग से हनुमान गढ़ी होते हुए श्री राम जन्मभूमि तक)
• धर्म पथ (एनएच-27 से नया घाट पुराने पुल तक)
• राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय
• एनएच-27 बाईपास महोबरा बाजार होते हुए टेढ़ी बाजार श्रीराम जन्मभूमि तक 4 लेन सड़क
• महर्षि अरुंधति पार्किंग एवं व्यावसायिक संकुल (पूर्वी एवं पश्चिमी)
• सहादतगंज- नया मार्ग घाट-श्री राम जन्मभूमि तक सड़क
• कलेक्ट्रेट में लक्ष्मण कुंज स्मार्ट वाहन बहुमंजिला पार्किंग
• सोहावल क्षेत्र के ग्रामसभा-पिखरौली में सॉलिड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट
• अमानीगंज में वाहन पार्किंग एवं व्यावसायिक कॉम्लेक्स
• बड़ी बुआ रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु
• अयोध्या-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-330 से एयरपोर्ट तक 4 लेन सड़क

इन परियोजनाओं का होना है शिलान्यास

• एनएच-27 के लखनऊ-अयोध्या खंड में किमी 8.000 से किमी 121.600 तक का ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
• एनएच-27 पर अयोध्या बाईपास के किमी 121.600 से किसी 144.020 तक ईपीसी मोड में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण
• ग्रीनफील्ड टाउनशिप परियोजना
• वशिष्ठ कुंज आवासीय परियोजना
• नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण कार्यालय भवन
• सीपेट केंद्र
• गुप्तार घाट एवं राजघाट के मध्य नए पक्के घाटों एवं पूर्व निर्मित घाटों का पुनरुद्धार
• राम की पैड़ी पर दर्शक दीर्घा
• राम की पैड़ी से रामघाट तक, राजघाट से श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालु
.भ्रमण पथ का सुदृढ़ीकरण एवं जीर्णोद्धार
•ऐतिहासिक घाटों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button