देशराजनीतिराज्यहरियाणा

भाजपा मंत्रियों का अल्पमत के आरोपों के बाद विपक्ष पर ताबड़ तोड़ हमला

विपक्ष द्वारा लगातार अल्पमत में सरकार होने के दावे और फिर राज्यपाल को भेजे गए पत्र को लेकर किए जा रहे कटाक्षों पर कैबिनेट मीटिंग के बाद कई मंत्रियों ने बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कँवरपाल ग़ुज्जर ने इस मामले में कहा है कि 3 निर्दलीय विधायकों का सरकार से समर्थन वापिस लेने का पत्र हालांकि स्वीकार नहीं हुआ है।

लेकिन अगर वो समर्थन वापिस ले ले, तो भी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर राजयपाल की तरफ से बहुमत साबित करने के लिए कोई आदेश आते है तो भी हम तैयार है हमारे पास बहुमत है।

उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा उम्मीदवारों के विरोध के प्रशन पर कहा कि जनता का समर्थन हमें मिल रहा है, कोई विरोध नहीं है और जहाँ विरोध हो रहा है, उन इलाकों में भाजपा को ज्यादा वोट मिलेंगे। हम सभी 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे।

पुत्र मोह में डूबा है विपक्ष :शर्मा

बैठक में किन-किन विषयों पर चर्चा हुई इसके बारे कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पुलिस से सम्बंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई। रेवाड़ी में एम्स कॉलेज बनना है उसके जमीन के बारे में चर्चा हुई।

इसके साथ-साथ आबकारी नीति पर चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से आगे गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा तो गर्मी के मौसम में पीने के पानी की किसी को किल्लत न हो उसके प्रबंधों को लेकर भी चर्चा की गई।

किसानों की पेमेंट जल्द से जल्द मिले, गेहू का उठान तेज गति से नही हो रहा। धीमी गति से है इस पर भी मंथन किया गया। ताकि किसानों की पेमेंट जल्द से जल्द हो।

उन्होंने बताया कि विपक्ष द्वारा मौजूदा सरकार को अल्पमत की सरकार कहकर घेरने की कोशिश की जा रही है, क्योंकि विपक्ष के पास कहने को कोई बात है नही, हमारे पास पूर्ण बहुमत है।

उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्ष पुत्र मोह में डूबा हुआ है, दुर्योधन मोह में है। इन्हें किसी की परवाह नही है।

हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में :ढांडा

राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से कहा है कि अल्पमत की सरकार बोलकर विपक्ष सिर्फ बरगलाना चाह रहा है। जबकि हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में है। जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बाते विपक्ष कर रहा है।

हमारी सरकार अल्पमत में है या नही इसका फैसला हम करेंगे। उन्होंने दावा किया कि जिन विधायको ने सरकार से समर्थन वापिस लिया था वह अब भी हमारे संपर्क में है।

कांग्रेस वाले अपनी चिट्ठी तो दे दो, कि आपके पास 30 के 30 विधायक साथ है क्या। जनता को बहकाने का काम विपक्ष कर रहा है, सरकार पूर्ण बहुमत में है।

ढांडा ने कहा कि अभी तो बीजेपी के बड़े नेताओं का हरियाणा में आगमन शुरू हुआ है, ऐसा जादू होगा कि 10 की 10 लोकसभा की सीटें बीजेपी जीतेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है, इन चुनावों को गली नाली का चुनाव बना रहे हैं। बीजेपी के पास विजन है, सोच है लेकिन कांग्रेस के पास कुछ भी नही।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button