अन्य

बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से देश वासियों को मौलिक अधिकार दिलाया -चेयर मैन प्रत्याशी रवि अग्रवाल।

बाबा साहेब का जन्म14 अप्रैल 1891 में हुआ और उनका स्वर्गवास 6 दिसम्बर 1956 में हुआ। 26 जनवरी 1949 में हमारे देश में संविधान लागू हुआ। आज संविधान रचियता बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। जिसके क्रम में शोहरत गढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी रवि अग्रवाल के नेतृत्व में बड़े ही धूम-धाम से बाबा साहेब की एतिहासिक रैली निकाली गई। जिसमें हजारों समर्थकों ने प्रतिभाग किया जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी देखी गई। इस मौके पर रवि अग्रवाल ने कहा है कि बाबा साहेब ने अपने कलम से संविधान में दलितों पिछड़ों शोषितों को समानता का अधिकार दिलाया है, जिसके लिए हमारा दलित पिछड़ा शोषित समाज उनका सदैव आभारी रहेगा। बाबा साहेब ने 1949 में देश में संविधान लागू कराया। बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से समस्त देशवासियों को मौलिक अधिकार दिलाया। इसी संविधान के दम पर ही आज हम सभी अपने अपने मौलिक अधिकारों का उपयोग स्वतंत्र रूप से करते आ रहे हैं। चेयरमैन प्रत्याशी रवि अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा की जो अलख जगाई है उसे और आगे बढ़ाते रहने की जिम्मेदारी हम सब की है। रैली में हजारों समर्थकों ने प्रतिभाग किया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button