अन्य

भगवान श्री राम ने प्रेम मानवता भाईचारा का दिया है संदेश : राम मिलन त्रिपाठी । वकील खान ने रवि अग्रवाल के साथ श्री राम कथा में शामिल हो कर हिन्दू – मुस्लिम एकता का दिया संदेश

रिपोर्टर अशरफ अंसारी - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़। भगवान श्री राम ने प्रेम मानवता भाईचारा का दिया है संदेश : राम मिलन त्रिपाठी ( वकील खान ने रवि अग्रवाल के साथ श्री राम कथा में शामिल हो कर हिन्दू - मुस्लिम एकता का दिया संदेश ) । नगर पंचायत शोहरतगढ़ के नीबी दोहनी में नौ दिवसीय भगवान श्री राम कथा का आयोजन राम मिलन त्रिपाठी के आवास पर आयोजित किया गया। कथा वाचक ने कहा कि भगवान श्रीराम ने अपने उत्कृष्ट आचरण से अखिल विश्व को मानवता, प्रेम तथा पारिवारिक एवं सामाजिक मर्यादा का संदेश दिया। सत्य से विचलित मानवता को युग-युगांतर तक सही मार्ग दिखाता रहेगा रामचरित मानस नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर मौजूद श्रद्धालु भगवान श्रीराम सहित चारों भाईयों के जन्म कथा का श्रवण कर झूम उठे। भगवान श्रीराम ने अपने उत्कृष्ट आचरण से अखिल विश्व को मानवता, प्रेम तथा पारिवारिक एवं सामाजिक मर्यादा का संदेश दिया। हम सब भगवान राम को मानने के साथ साथ उनके पद चिन्हों पर भी चलें, कोई बड़ा नहीं, कोई छोटा नही, सभी मानवों को गले लगाओ। कोई भूखा न रहे। यही हिंदू राष्ट्र की अवधारणा है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल , सभासद वकील खान,आयोजक राममिलन त्रिपाठी रोहिणी त्रिपाठी, जर्नादन तिवारी, सुशीला त्रिपाठी, तान्या, स्वाति, कान्हा सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद रहे। गौरतलब हो कि नफरत के इस माहौल में प्यार का पैगाम पहुंचाने के उद्देश्य से सभासद वकील खान ने चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के साथ भगवान श्री राम कथा में शामिल हो कर हिन्दू - मुस्लिम एकता का संदेश दिया है। जिस की चारो तरफ प्रशंसा हो रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button