उत्तर प्रदेशबहराइच

भीम आर्मी टीम पहुंची पीड़ित दलित महिला से जिला अस्पताल हालचाल जानने


बहराइचlजिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में एक दलित महिला के घर में घुसकर महिला के साथ हाथ पैर बांधकर कुकर्म किया गया और चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया और अपराधी मौके से फरार हो गए जैसे ही मामला भीम आर्मी के संज्ञान में आया।
भीम आर्मी देवीपाटन मंडल संयोजक एस के राजगुरूजी,भीम आर्मी बहराइच टीम के साथ पीड़िता से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मिलकर हालचाल लिया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ किस हद तक दरिंदगी की की गई
उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया और जब वह सुबह होश में आई तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और चेहरे पर जलन थी।
जिससे आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ रेप और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
एस के राजगुरु जी ने प्रदेश सरकार व यूपी पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा जहां प्रदेश सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है वहीं पर यूपी में पूरी तरह से जंगलराज कायम है और दलित बहन बेटियों के साथ आए दिन बलात्कार हत्या जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं अपराधियों के हौसले बुलंद है कि एक के बाद एक इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं हत्या बलात्कार जैसे अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा अभी हाल ही में गोंडा में दलित लड़की के शादी के दौरान स्वर्ण समाज के द्वारा मारपीट की गई व जाति सूचक गालियां दी गई और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया जब तक भीम आर्मी ने आवाज नहीं उठाई तब तक थाने में एफआईआर. नहीं लिखी गई और श्रावस्ती में 3 जून को एक नाबालिग बेटी को अगवा कर उसके साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया गया और उसकी लाश अगले दिन नहर में बरामद होती है।
जालौन में एक लड़की के साथ रेप की घटना होती है पीड़ित का पिता जब थाने में fIR लिखने जाता है तो उल्टा उसे गाली देकर भगा दिया जाता है और पैसा देकर समझौता करने की बात की जाती है पीड़िता का पिता परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है आखिर ऐसा क्यों होता है,इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए कम है और मैं प्रदेश सरकार व यूपी पुलिस से मांग करता हूं कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
इस मौके पर उपस्थित रहे सुरेश पासवान जिला संयोजक बहराइच रामचंद्र भास्कर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बैजनाथ गौतम जिला महासचिव, रामू आर्य,, महेश भास्कर तहसील संयोजक महसी , रामू बौद्ध ,बृजेश , राधेश्याम पासवान, शिवराम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button