उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर

एसडीएम, सीओ, एसएचओ की मेहनत रंग लाई, होली सकुशल संपन्न, नगर में कायम है अमन-चैन, प्रशासन की हो रही हर तरफ सराहना, नगरवासी अधिकारियों को कर रहे सैल्यूट

सिद्धार्थनगर। एसडीएम सीओ थानाध्यक्ष की मेहनत रंग लाई और होली का पर्व शांति सौहार्द व उल्लास पूर्वक सकुशल संपन्न हो गया है। नगर में अमन चैन कायम है। जिसे लेकर चारो तरफ प्रशासन की सराहना की जा रही है। फाल्गुन पूर्णिमा को सम्पन्न होने वाला ‘होली’ नामक त्यौहार वर्ष का अन्तिम तथा जनसामान्य का सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है। आबाल, बृद्ध , नर-नारियों में जो उल्लास और उत्साह इस अवसर पर दिखाई पड़ता है। सभी वर्णों के लोग अपने वर्ण व वर्ग भेद को बुलाकर इसमें समान रूप से सम्मिलित होते हैं।

भारतीय इतिहास के आदि स्रोत वेदों और पुराणों में उल्लेख होने से ‘होलिकोत्सव’ हिन्दू जाति का वैदिक कालीन पर्व कहा जा सकता है । प्राचीन काल में इस अवसर पर वेद के ‘रक्षोहणं बलगहनम्’ आदि राक्षस विनाशक मंत्रों से होली की अग्नि में हवन किया जाता था और पूर्णिमा से प्रथम चतुर्मास सम्बन्धी ‘वैश्वदेव’ नामक यज्ञ का आरम्भ होता था, जिसमें लोग खेतों में तैयार हुई नई आषाढी फसल के अन्न-गेहूॅं, जौ, चना आदि आहुति देकर फिर उसे स्वयं यज्ञ शेष प्रसाद के रूप में ग्रहण करते थे।

 

कोष ग्रन्थों के अनुसार संस्कृत में भुने हुए अन्न को ‘होलिका’ नाम से पुकारा जाता है । होली खेलने के दौरान नगर में पहुंचे सांसद जगदंबिका पाल ने नगर वासियों को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई दी है। समाजसेवी अभय सिंह का कहना है कि जिस तरह हमारे नगर का अमन चैन भाईचारा बचाने के लिए प्रशासन ने जी जान लगा दिया है, उसी तरह हम सभी नगर वासियों की जिम्मेदारी बनती है कि एसे लोगों का सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाए जो हर त्योहार पर विवाद खड़ा कर के ब्यक्तिगत राजनैतिक लाभ लेना चाहते हैं। जिससे त्योहारों पर विवाद तनाव की स्थिति आगे न उत्पन्न होने पाए। सभी लोग मिलकर त्योहारों को हर्षोल्लास से मनाएं एसा वातावरण बनाने की जरूरत है। सारे नगर वासियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया जा रहा है।

इस दौरान सिद्धार्थ नगर के अपर पुलिस अधीक्षक – सिद्धार्थ द्वारा शोहरत गढ़ बढ़नी पहुंच कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया गया है। सुरक्षा ब्यवस्था के मद्देनजर उप जिलाधिकारी – प्रदीप कुमार यादव, तहसीलदार – राजेश कुमार सिंह, एस० ओ० शोहरतगढ़ -पंकज पांडेय, हरिओम कुशवाहा , दीपक कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिस व पी ए सी बल मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button