महराजगंज

कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ

शतचंडी महायज्ञ पुरैना खण्डी चौराहे पर कलश यात्रा के साथ ग्यारह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ शनिवार से शुरू

महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के घुघली क्षेत्र के पुरैना खण्डी चौराहे के क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पुरैना में मां कुवररती स्थान पर श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ का आयोजन शनिवार को कलशयात्रा के साथ शुरु हुआ सुबह दस बजे से हजारों के संख्या में पुरुष व महिला श्रद्धालु कलश लेकर पुरैना से गाडी ,हाथी ,घोडे व गाजे बाजे के साथ घुघली धाम पहुंचा।। श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ में 501 कन्याओं ने कलश के साथ शोभायात्रा निकाली। साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण शामिल हुए। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर घुघली पहुंचा। घुघली नदी पर पहुंच कर वरुण देवता की पूजन कर पवित्र जल उठाया इसके बाद श्रद्धालु व भक्तगण जल लेकर यज्ञ मंडप में रखा। वहीं सुबह में ब्राह्मणों के मंत्रों के द्वारा पंचांग पूजन अरणी मंथन मंडप प्रवेश और देवताओं का वेदी में आव्हान स्थान कार्य किया गया साथ ही शाम में संध्या आरती और परिक्रमा पूर्ण हुआ।श्री श्री 1008 श्री शतचंडी महायज्ञ में कथा व प्रवचन का भी आयोजन किया गया है। साथ ही इस अवसर पर रात्रि में कलाकार द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन मंडल ने बताया की कलशयात्रा के साथ 11 मार्च दिन शनिवार से यज्ञ शुरु हो कर 21मार्च दिन मंगलवार को समापन होगा।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button