उत्तर प्रदेशकुशीनगर

नकबजनी/चोरी गैंग का पर्दाफाश

04 अदद अवैध तमंचा , चोरी की मोटरसाईकिल सहित कुल 4 शातिर चोर गिरफ्तार

ब्यूरो,कुशीनगर

जनपद पुलिस ने नकबजनि तथा चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर उमेश चन्द्र भट्ट के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु/साईबर अपराध की घटना का अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.02.2023 को प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा व निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल व प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना हनुमानगंज व उ0नि0 विपन यादव थाना जटहाँ बाजार के संयुक्त प्रयास द्वारा बलुचहा तिराहा बावली चौक रामकोला पडरौना रोड के पास से अन्तर्राज्यीय नकबजनी /चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित कुल 4 नफर शातिर चोर -विकास सिंह पुत्र सत्येन्द्र पाल सिंह साकिन पिपरपाती थाना लालगंज जनपद बस्ती, -राजन पुत्र दीपचन्द्र साकिन खड्डा खुर्द सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, -नीकेश गौड पुत्र अवधेश गौड साकिन छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर, -भोला उर्फ अली उर्फ मुन्ना उर्फ शोएब पुत्र कादिर साकिन शारन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया है।

उन्होने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 130/23 धारा 379,457,380,411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर चोरी/नकबजन कर अवैध धन अर्जित कर रहा था।

 

उन्होंने अभियुक्तों के द्वारा अपराध किए जाने के तरीका के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती जिलो में मोबाईल की दुकानों, ज्वैलर्स व कस्बे के मकानों जिनकी छत कच्ची/कटरैन की होती है कि रेकी कर ऐसी ही जगहों को चिन्हित करते है तथा छत को नकबजन/चोरी के उपकरणों से काटकर अन्दर प्रवेश करते हैं तथा मोबाईलों, आभूषणों व अन्य सामानो सहित पैसो-रूपयों अपनी गिरोह की मदद से चुराकर बड़ी चतुराई से बेचकर अवैध धन अर्जित करते है तथा चोरी की मोटरसाईकिल से लिंक रोडों का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर को चोरी छिपे पारकर इस अपराधिक कृत्य को अंजाम देते है। यह गिरोह अपने पास इस अपराध को कारित करते समय बचाव में अवैध तमन्चे व कारतूस रखते है तथा उक्त अपराध को अंजाम देने के लिए बिना नम्बर के चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर उक्त अपराधों को कारित करते है साथ ही साथ ये लोग राहगीरों से उनके मंहगे मोबाईल को भी चोरी/गायब कर तथा उनकों सस्ते दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करते है तथा कमाये गये इस अवैध धन को खर्च कर ऐश करते है।

पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने बताया कि इन अभियुक्तों का लंबा अपराधिक इतिहास है ।इनके विरुद्ध बिहार के सिवान जनपद, खोराबार ,गोरखपुर, लखनऊ ,कुशीनगर जनपद के अंतर्गत पडरौना, रामकोला हनुमानगंज सहित अन्य थानों में विभिन्न धाराओं में कुल 13 मुकदमे पंजीकृत हैं।

 

 

पुलिस अधीक्षक श्री जायसवाल ने बताया कि अभियुक्तों से कुल बरामदगी की कीमत लगभग 06 लाख रुपये है। साथ ही इनसे

04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर,18 अदद चोरी मोबाईल चोरी की मोटरसाइकिल एवं नकबजनी तथा चोरी में प्रयुक्त होने वाले विभिन्न उपकरणों को बरामद किया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button