उत्तर प्रदेशलखनऊ

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने निरस्त कीं कई ट्रेनें, दर्जन भर रूटों में बदलाव, देखें लिस्ट

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत छपरा जंक्शन पर यार्ड रिमॉडलिंग, छपरा गौतम स्थान के बीच दोहरीकरण व विद्युतीकरण समेत कई तरह के कामों की वजह से लखनऊ जंक्शन-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कई ट्रेनों का रूट बदला गया है.

कई ट्रेनों को किया गया रद्द, जानिए कब-कब?

    • 12529/12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र 23, 29 व 30 दिसम्बर15279 सहरसा-आनन्द विहार 24, 28, 31 दिसम्बर व चार जनवरी15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा 22, 25, 29 दिसम्बर व एक और पांच जनवरी19165 अहमदाबाद-दरभंगा 27, 29, 31 दिसम्बर तीन व पांच जनवरी19166 दरभंगा-अहमदाबाद 30 दिसम्बर व एक, तीन, छह व आठ जनवरी09465 अहमदाबाद-दरभंगा 29 दिसम्बर व पांच जनवरी09466 दरभंगा-अहमदाबाद एक व आठ जनवरी

ये ट्रेनें भी रद्द : लखनऊ रूट के अलावा अन्य रूटों की 13137/13138 कोलकाता-आजमगढ़, 13105/13106 बलिया-सियालदह, 15111/15112 वाराणसी सिटी-छपरा, 15028/15027 हटिया-गोरखपुर, 05241/05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर, 05224/05221 थावे-छपरा कचहरी, 05446/05445 छपरा-वाराणसी सिटी, 05440/05441 मसरख-थावे को अलग-अलग तारीखों में निरस्त किया गया है.

इन ट्रेनों के बदले रूट : 15708/15707 कटिहार-अमृतसर, 02564/02563 नई दिल्ली-बरौनी, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली, 14604 अमृतसर-सहरसा, 15097 भागलपुर-जम्मूतवी, 12491 बरौनी-जम्मूतवी, 15531 सहरसा-अमृतसर, 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी, 18182 थावे-टाटानगर को विभिन्न तारीखों में बदले रूट से संचालित किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों की सही जानकारी 139 नंबर पर ली जा सकती है.

लखनऊ जंक्शन नहीं आएगी यह ट्रेन : 25 दिसम्बर से आठ जनवरी 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के बजाय ऐशबाग होकर चलेगी. 26 दिसम्बर से नौ जनवरी तक 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ऐशबाग होकर चलेगी.

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button