उत्तर प्रदेशकुशीनगर

भब्य कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ रूद्र महा यज्ञ

साखोपार , कुशीनगर

कसया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा शामपुर हतवा टोला पिपरा में बाबा बउध नाथ स्थान पर शुक्रवार को विश्व कल्याण हेतु 9 दिवसीय श्री श्री 1008 श्री रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा का शुभारंभ पूर्व विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू हुआ। हाथी, ढोल ,नगाड़ों,रथ के साथ कलश यात्रा निकला गया जो ग्राम तिवारी पिपरा, बतरडेरा, हतवा,शामपुर होते हुए बाडी पुल के बाडी नदी में जल भरने पहुंचे एक हजार एक कन्याओ द्वारा आचार्य पं रितेश द्विवेदी, शिवम शास्त्री द्वारा मंत्रोच्चार कर जल भरवाया गया वहां से जुलूस ग्राम साखोपार,भिखुछ्परा होते हुए बाबा बउधनाथ नगरी स्थान वापस यज्ञ स्थल पहुंचा यात्रा में हरहर महादेव व बउध नाथ के नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। बताते चलें कि बाबा बउध नाथ स्थल सदियों से विख्यात है जो जमीन से निकले है लोगों का मानना है बाबा बउध नाथ पर दुर दराज से आए हुए लोगों की मन्नते पुरी होती है। यज्ञ का प्रारम्भ 10 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक चलेगा जिसका पूर्णाहुती 18 फरवरी को होगा । इस दौरान कथा वाचिका कृष्णमोहिनी जी(बृंदावन) द्वारा श्री राम कथा का रसपान कराया जाएगा व रात्रि में राशलीला मंन्डली अयोध्या द्वारा राशलीला का मंचन किया जाएगा । मुख्य यजमान विनोद दुबे, प्रेम प्रकाश तिवारी, दिनेश शुक्ल, बिगनेश चौबे, रबिन्द्र तिवारी तथा कार्यकता गण सचितानंद पान्डेय, शैलेंद्र पांडेय, विद्या पांडेय, अक्षयवर नाथ पांडेय, अविनाश पाण्डेय, सुनील पाण्डेय, राजा राम पाण्डेय, सदानन्द पाण्डेय,नीलेश गुप्ता, रविन्द्र शर्मा, अमर शर्मा,अशोक पांडेय, ब़िजेश नाथ तिवारी, दीनबंधु तिवारी, महेंद्र तिवारी, बबलू चौबे, राजेश जायसवाल, संजीव पाण्डेय,राजन सिंह,सुमंत शर्मा, अमित पाण्डेय, रमाकांत सिंह,रामनाथ गोंड, शिवेश पाण्डेय, पुजारी मनोज गिरी सहित समस्त ग्राम-वासी,क्षेत्र-वासी हजारों की संख्य में भक्त गण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button