मेहरौना में एसपी विक्रांत वीर ने किया पैदल गश्त, संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में 68 हजार का चालान, 3 वाहन सीज

गौरव कुशवाहा
देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने मंगलवार को थाना लार क्षेत्र के मेहरौना कस्बे में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेहरौना चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की सघन चेकिंग करायी। अभियान में स्थानीय पुलिस टीम ने 60 वाहनों की जांच की और नियमों का उल्लंघन करने पर 68,000 रुपये का ऑन-द-स्पॉट चालान किया। साथ ही तीन संदिग्ध वाहनों को सीज किया गया।
एसपी ने चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कता बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से भी बातचीत कर सुरक्षा को लेकर उनकी राय ली और आश्वस्त किया कि पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है।
गश्त के बाद एसपी विक्रांत वीर सीएचसी लार पहुंचे, जहां उन्होंने मारपीट की घटना में घायल आरक्षी सर्वेश कुमार यादव का हालचाल लिया। उल्लेखनीय है कि 17 मार्च 2025 को थाना लार क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान चार लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था, जिसमें आरक्षी सर्वेश कुमार यादव को गंभीर चोटें आईं।
एसपी ने घायल आरक्षी का उपचार कर रहे चिकित्सकों से मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज में कोई कोताही न हो, इसका निर्देश दिया। क्षेत्राधिकारी सलेमपुर और प्रभारी निरीक्षक लार को उन्होंने आदेश दिया कि आरक्षी के इलाज को प्राथमिकता दी जाए ताकि वह शीघ्र स्वस्थ हो सके।