उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

महाराष्ट्र के तर्ज पर बरेली मे भी मनाया जायेगा गणेश महोत्सव -अनिल पाटिल

श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाये

बरेली।

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली। श्री गणेश चतुर्थी पर पिछले 29 वर्षों से बरेली शहर में श्री गणेश महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है।श्री गणेश महोत्सव समिति,एवं मराठा संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष अनिल पाटिल ने बताया कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले लगभग 200 परिवार मराठी होने के साथ-साथ महाराष्ट्रीयन परंपरा को महाराष्ट्र की संस्कृती को उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में अपने इष्टदेवता गणेश महोत्सव मुंबई की तरह यहां भी पर्व 29 वर्षों से धूमधाम से मनाया जा रहा है। अनिल पाटिल ने कहा कि अपने आराध्य देवता को श्री गणेश चतुर्थी के महोत्सव पर हम सव बचपन से देखते आये है और अपने मन में भगवान के प्रति आस्था जागृत होती है मन में अपने इष्टदेवता के प्रति सेवा और उनकी भक्ति का भाव रहता है व्यापार के साथ-साथ अपने इष्ट देवता का त्योहार मुंबई की तरह यहां भी पर्व के रूप में मनाने की उमंग रहती है इसलिए हम लोगों ने बरेली शहर में भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना अपने अपने घरों में पूजन करते थे, समय के अनुसार हम सभी मराठा परिवार एकत्रित होकर बाबूराम धर्मशाला आलमगीर गंज शिवाजी मार्ग पर श्री गणेश महोत्सव को सार्वजनिक तौर पर मानने लगे कुछ ही वर्षों में सर्राफा बाजार के सर्राफा व्यापारी इस महोत्सव में सम्मिलित होते गए हम लोगो ने बरेली वासियों के साथ अपने हिंदू धर्म की धार्मिक संस्कृति एवं सनातन धर्म की धार्मिक परंपरा की विरासत को नित्य निरंतर बढ़ाने हेतु एवं सनातन धर्म के अनुयायियों को अपने इष्ट देवता एवं अपने धर्म के प्रति जागृत करने हेतु ऐसे आयोजन करते रहेगे , इस भव्य श्री गणेश महोत्सव में अपार जन समुदाय जुड़ा और आज बरेली में लाखों की संख्या में श्री गणेश भक्त अपने-अपने मंदिरों में अपने-अपने मोहल्ले में एवं अपने-अपने घरों में श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व को श्री गणेश महोत्सव के रूप में सपरिवार अपने इष्ट मित्रों के साथ मना रहे हैं इसमें हम लोग महाराष्ट्र से श्री गणेश प्रतिमाएं शहर के पंडालो एवं गणेश भक्तों तक पहुंचाते हैं ।महाराष्ट्र से श्री गणेश प्रतिमा मंगवाई जाती है ।प्रतिमा का श्रृंगार भी महाराष्ट्रीयन पद्धति से होता है। गणपति बप्पा का प्रसाद भी महाराष्ट्र की तर्ज पर बनता है मोदक जो की महाराष्ट्रीयन रीति रिवाज से सभी मराठा परिवारों में बनता है। इस महोत्सव में मराठी लोगों के साथ-साथ बरेली शहर के सम्मानित सर्राफा व्यापारियो के साथ साथ बरेली के हर वर्ग के व्यापारी इष्टमित्र सपरिवार सम्मिलित होते हैं। बरेली वासियों की गणपति बप्पा के प्रति अपार श्रद्धा बड़ी हैं, जिसकी वजह से बरेली शहर में 200 से ऊपर पंडाल लगाकर एवं लाखों की संख्या में भक्त अपने-अपने घरों में श्री गणेश महोत्सव का त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस वर्ष 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पावन बेला पर विशालकाय मिट्ठी की प्रतिमा महाराष्ट्र से मंगवाई गई है श्री गणेश प्रतिमा की विधिवत पूजन कर स्थापना कर बाबूराम धर्मशाला शिवाजी मार्ग पर भव्य श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, साप्ताहिक चलने वाले महोत्सव के कार्यक्रम। 7 सितंबर से 13 सितंबर तक श्री गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमें सुबह 9:00 बजे आरती, एवं रात्रि 8:00 बजे से सभी कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है रोज रात को बप्पा के दरबार में प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम शनिवार दिनांक 7 सितंबर को श्री गणेश प्रतिमा स्थापना। रविवार दिनांक 8 सितंबर को भजन संध्या सोमवार दिनांक 9 सितंबर को श्री राम वृंदावन चरण कमल दास ग्रुप की ओर से भजन संध्या। मंगलवार दिनांक 10 सितंबर को इंडियन डांस एकेडमी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम। बुधवार दिनांक 11 सितंबर को मोनिका डांस ग्रुप की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम। गुरुवार दिनांक 12 सितंबर को मनमोहन एंड पार्टी द्वारा झांकियो का भव्य कार्यक्रम शुक्रवार दिनांक 13 सितंबर को हवन पूजन एवं विसर्जन महा आरती उसी दिन दोपहर 12:00 बजे अपने गणपति बप्पा के प्रतिमा के भव्य विसर्जन शोभा यात्रा शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र महाराष्ट्र से 100 लोगों का बैंड नासिक ढोल नाथ नगरी बरेली में हजारों की संख्या में गणेश भक्तों के साथ अपनी कला और अपने इष्ट देवता गणपति बप्पा के विसर्जन की शोभायात्रा में सुर संगीत की धुन ढोल ताशो के साथ गुलाल उड़ाते खेलते नाचते गाते अपने बप्पा का विसर्जन की शोभायात्रा में शामिल होंगे जिसमें अपार जन समुदाय होगा ,जिसमें स्थानीय व्यापारों की तरफ से दहीहंडी उत्सव मनाया जाएगा ,इस भव्य कार्यक्रम में हमारे सभी पदाधिकारी सेवा भाव से कई दिन पूर्व से लगे हुए हैं । प्रेस वार्ता में सर्राफा व्यापारी सुशील बंसल, प्रवीण अग्रवाल, अनमोल रस्तोगी, भूपेश कुमार, राजीव अग्रवाल, कपड़ा व्यापारी गगन मेहरोत्रा, पवन बाजपेई, उमंग, शंकर, राजेंद्र कश्यप, अविनाश पाटील, दशरथ घाडगे, तानाजीराव घाडगे, संभाजी निकम, वैभव माने, अनिल किल्लेदार, पोपट निकम, विशाल निकम, विजय शिंदे, प्रमोद पाटील, विजय पाटील, नानासाहेब गाडे, विशाल सक्सेना, निखिलेश मिश्रा, उद्धव शिंदे, सुभाष गुप्ता, अरुण सिंह, अप्पा साहेब मोर, निमित्त गोयल, मनोज वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button