काज़ी-ए-हिंदुस्तान की ओर से फरमान मियां ने पेश की फूलो की चादर

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली। शहर-ए-कुतुब हज़रत शाहदाना वली के उर्स के मौके पर काज़ी ए हिंदुस्तान व दरगाह ताजुशरिया के सज्जादानशीन मुफ्ती असजद रज़ा क़ादरी (असजद मियां ) की ओर से जमात रज़ा मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां की सरपरस्ती में दरगाह शाहदाना वली पहुंचकर चादर व फूल पेश किए गये।

फातिहा के बाद देश में अमन सुकून के लिए दुआ मांगी। मौलाना शम्स ने शिज़रा शरीफ पढ़ा यहां दरगाह शाहदाना वली के मुतावल्ली अब्दुल वाजिद खान मीडिया प्रभारी वसी वारसी ने फरमान मियां समेत सभी का इस्तकबाल किया। इस मौके पर फरमान मियां, मोइन खान,
शाईब उद्दीन रज़वी, जफर बेग , मुहम्मद मुकीम, ज़ुबैर नबी, इक़रार अली, हाजी रहमत अज़ीम खान, बिलाल घोसी, अदनान रज़ा, कमर रज़ा, हाफ़िज़ इश्तेयाक, हाजी इरशाद, अब्दुल क़ासिम, मंज़ूर अली, राशिद रज़ा, शावेज रज़ा, मौलाना अंसारुल हक रजवी आदि लोग साथ रहे।



