Lucknow News : मां के पास से बच्चे को उठाया, खिलाया-पिलाया और पीठ पर घुमाया…फिर कर दी हत्या

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। बच्चा अपनी मां के साथ रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में ठहरा था। इसी दरमियान एक शख्स वेटिंग रूम में आया और महिला के बगल बैठ गया। फिर बच्चे को रिझाने लगा। धीरे-धीरे वह मां-बेटे से घुल-मिल गया। तभी महिला को नींद आ गई और वह सो गई। जिसके बाद युवक बच्चे को लेकर चला गया। फिर बच्चे की हत्या कर शव को यार्ड में फेंक दिया। जब महिला की नींद खुली तब उसे बच्चा नहीं मिला। इसके बाद उसने जीआरपी से मदद मांगी। उसके बाद जीआरपी ने स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। जिसमें युवक बच्चे को अपने साथ ले जाता दिखाई पड़ रहा है।
.jpg)
वरिष्ठ अधीक्षक जीआरपी प्रशांत वर्मा के मुताबिक, मूलरूप से राजस्थान के पीलीबंगा जिले की रहने वाली कंचन सोमवार रात को बेटे विशाल (05) के साथ लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरी थी। यहां से महिला को प्रतापगढ़ जाना था, लिहाजा वह ट्रेन बदलने के लिए वेटिंग रूम में प्रतीक्षा कर रही थी। महिला ने बताया कि रात 10.30 बजे वेटिंग रूम में एक शख्स आया। इसके बाद वह उसके बगल में आकर बैठ गया। फिर वह विशाल को रिझाने लगा। इस बीच कंचन को नींद आ गई। जिसके बाद आरोपित बच्चे को उठाकर अपने साथ लेकर चला गया। लिखित शिकायत में कचंन ने बताया कि नींद खुलने पर बेटा विशाल उसके पास नहीं मिला।
उसने वेटिंग रूम के बाहर बेटे की खोजबीन की लेकिन उसका कहीं भी सुराग नहीं मिला। रात करीब दो बजे कंचन ने जीआरपी में सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने खोजबीन की और स्टेशन में परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें हत्यारोपी बच्चे को अपनी पीठ पर बैठाकर यार्ड की तरफ जाता दिखाई पड़ा। इसके बाद जीआरपी ने हत्यारोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। फिर उसकी निशानदेही पर बच्चे का शव यार्ड से बरामद किया। पूछताछ के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ अधीक्षक ने बताया कि आरोपित की पहचान लखीमपुर जनपद निवासी इब्राहिम के रूप में की गई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह रेलवे स्टेशन के पास घुमता है और दरगाह शरीफ के पास रहता है। इस दौरान वह जीआरपी को गुमराह करने के लिए इधर-उधर की बातें करता रहा। सख्ती बरतने पर वह टूट गया। तभी उसने बताया कि वेटिंग रूम में वह बच्चे को दुलार करने लगा था। उसे खिलाया भी। जब उसकी मां सो गई तो मौका पाते ही बच्चे को गोद में उठाकर अपने साथ लेकर चला गया।
हत्यारोपी ने बताया कि उसे देखकर बच्चा रोने लगा। बच्चे को चुप कराने के लिए उसने विशाल के मुंह पर कस कर हाथ रख दिया। जिससे वह बेहोश हो गया। जब बच्चे को होश नहीं आया तब उसने विशाल को रेलवे के यार्ड में फेंक दिया। जीआरपी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक, महिला की लिखित शिकायत पर प्लेटफार्म पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपित की पहचान कर उसकी निशानदेही पर यार्ड से बच्चे का शव बरामद किया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले हैं। प्राइवेट पार्ट पर भी चोट हैं। वहीं फोरेंसिक टीम ने जो साक्ष्य जुटाए है। उसके आधार पर बच्चे के कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अभी तक मासूम की हत्या करने का कारण साफ नहीं हो सका है।



