वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से जल्द मिलेगा जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली।जमात रज़ा ए मुस्तफा का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर सिपाही के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेगा। जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया आजाद हिंदू सेना ग्रुप के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कराने को लेकर जमात का प्रतिनिधि मंडल क्षेत्राधिकारी प्रथम से मिला था तथा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आजाद हिंदू सेना ग्रुप के विरूद्ध मुक़दमा पंजीकृत किया। 8 माह पूर्व में भी इसी तरह का मामला प्रकाश मे आया था जिसमे सिपाही के द्वारा मुसलमानों के विरूद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी जोकि बहुत ही निंदनीय हैं। आरोपी के विरूद्ध एक शिकायती पत्र भी दिया गया था जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही अमल मे नही लाई गयी हैं । इस प्रकरण को लेकर एक जमात का प्रतिनिधिमण्डल जल्द से जल्द वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिल कर कार्रवाई की मांग करेगा ।।



