शहर की सीमाओं पर सख्त पहरा, पुलिस ने 2090 व्यक्तियों की तलाशी ली और काटा 4.59 लाख का ई चालान

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में चला सघन चेकिंग अभियान
गौरव कुशवाहा
देवरिया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देश पर जनपद देवरिया में सोमवार को “नाकाबंदी चेकिंग अभियान” के तहत सघन जांच अभियान चलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दीपेन्द्र नाथ चौधरी और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) सुनील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह अभियान दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक जनपद के समस्त बार्डर और मुख्य चौराहों पर एक साथ चलाया गया। जिले भर के सर्किल अधिकारीगण और थानाध्यक्षों के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों ने सीमावर्ती इलाकों सहित कुल 68 स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन और संदिग्धों की गहन जांच की।
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की गाड़ियों की बरामदगी, तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई, मोडिफाइड साइलेंसर वाले बाइकों की धरपकड़ और नाबालिग चालकों के खिलाफ कार्रवाई करना रहा। इसके साथ ही महिलाओं व बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी गई।
नाकाबंदी अभियान के दौरान 2090 व्यक्तियों और 1404 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 386 वाहनों से मौके पर ही 4,59,500 रुपये का ई-चालान वसूला गया। पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि जनमानस में सुरक्षा की भावना और विश्वास मजबूत हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले की शांति व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा।
इस अभियान में सभी थाना प्रभारियों और पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन जिले की सीमा में प्रवेश न कर सके। जिले भर में चलाए जा रहे इस सघन चेकिंग ऑपरेशन को स्थानीय नागरिकों का भी पूरा सहयोग मिला। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि अपराधियों पर सख्त शिकंजा कसा जा सके।