हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्तों ने किया आत्मसमर्पण

गौरव कुशवाहा
देवरिया: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों ने मंगलवार को थाना रामपुर कारखाना पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अरविंद वर्मा एवं क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के कुशल पर्यवेक्षण में रामपुर कारखाना पुलिस द्वारा अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। पुलिस की बढ़ती सक्रियता और दबाव के चलते मंगलवार को अभियुक्त विकास यादव पुत्र अनिल यादव, रवि यादव पुत्र अनिल यादव और श्रीराम यादव पुत्र छोटेलाल यादव, तीनों निवासी डुमरी, थाना रामपुर कारखाना ने थाना स्थानीय पर आत्मसमर्पण कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों अभियुक्त थाना रामपुर कारखाना में दर्ज मुकदमा संख्या 58/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 352, 109(1) बीएनएस के तहत वांछित चल रहे थे। पुलिस टीम ने इन्हें हिरासत में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इसी मामले में पहले ही तीन अन्य अभियुक्तों अनिल यादव पुत्र कोमल यादव, राहुल यादव पुत्र अनिल यादव एवं छोटेलाल यादव पुत्र कोमल यादव की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन ने इस सफल अभियान के लिए थाना रामपुर कारखाना की पुलिस टीम की सराहना की और आश्वस्त किया कि जनपद में अपराध और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



