वेल्डिंग के दौरान फटा टैंकर हेल्पर की मौत, आंवला में तेल डिपो के पास हुआ हादसा तीन पर रिपोर्ट दर्ज
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीडित परिवार से मिलकर बंधाया ढ़ाढस

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली के आंवला में डिपो के पास वेल्डिंग के दौरान एक और टैंकर तेज धमाके के साथ फट गया। हादसे में वेल्डर का हेल्पर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने घटना की जांच कर कार्रवाई की बात कही है। देर रात एस आई ओमपाल सिंह ने टैंकर चालक सुरजीत सिंह, वेल्डर मुन्ना मिस्त्री और उसके हेल्पर संदेश के खिलाफ थाना आंवला में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आंवला बल्क तेल डिपो के पास कान्हा गौशाला के सामने नगरिया सतन निवासी संजीव सिंह उर्फ बबलू सिंह की मार्केट में बिहार निवासी मुन्ना वेल्डिंग करता है। उसकी दुकान पर रहटुईया गांव निवासी संदेश हेल्पर है। टैंकर मालिकों ने बताया कि इंडियन ऑयल डिपो के अधिकारियों ने सभी टैंकरों में एयर के लिए बीआर पाइप लगवाने के निर्देश दिए हैं। इसलिए दोपहर को चालक सुरजीत सिंह ने टैंकर में पानी भरवाकर वेल्डिंग कराने को लेकर दुकान पर छोडकर चला गया। शाम करीब 6:00 बजे संदेश टैंकर के ऊपर पाइप वेल्डिंग कर रहा था। इसी दौरान गैस बन गई और टैंकर का पिछला हिस्सा तेज धमाके के साथ फट गया और संदेश गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसकी निजी अस्पताल मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। पोस्टमार्टम करा कर परिजन शव लेकर आ रहे थे । तभी किसी ने मृतक के परिजनों से मुकदमा दर्ज नही करने की बात कही गयी । इस पर सभी ग्रामीणों ने रिश्तेदारों को इकट्ठा कर थाना पहुंचने को कहा। ग्रामीणो के इकट्ठे होने प्रशासन को भनक लगते ही एसडीएम एन राम , सीओ नितिन कुमार ,प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ ग्राम रहटुईया पहुंच गए और उन्होंने मृतक संदेश के परिजनों को आश्वावासन देते हुए कहा कि वह जो शिकायती पत्र देंगे उस पर विधिवत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी । इस पर मृतक के परिजन सौरभ कुमार ने टैंकर संख्या यूपी 15 सी टी 5457 के मलिक उबैर खान के साथ ही टैंकर ड्राइवर राहुल कुमार व वेल्डिंग मिस्त्री मुन्ना के द्वारा दबाव बनाकर कार्य कराने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है ।साथ ही उन्होंने शिकायती पत्र में बताया कि टैंकर मालिक ने शिफ्ट इंचार्ज राहुल सिंह से सांठगांठ कर टैंकरो में काम कराने हेतु मुन्ना मिस्त्री के यहां लेकर आए ।तीनों आरोपियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने मृतक के परिजनों को आश्वाशन देते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी एन राम से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही । उपजिलाधिकारी ने कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के आदेश पर किसान दुर्घटना बीमा के साथ ही अन्य लाभ दिलाने की बात कही ।



