गलत इंजेक्शन से युवती की मौत प्रकरण ने पकड़ा तूल

- परिजनों की शिकायत पर डीएम एसपी के कार्रवाई के निर्देश
बाराबंकी : सिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कथित रूप से इंजेक्शन लगाने से युवती की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती के परिजन डीएम व एसपी से मिले। इसके बाद सीएमओ व थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
बताते चलें कि गत एक मई को कस्बा सिद्धौर की रहने वाली आयुषी 22 पुत्री अखिलेश यादव को पट में दर्द होने के चलते उसके परिजन सीएचसी पर दिखाने लाए। आरोप है कि यहां मौजूद ट्रेनी जिसका प्रशिक्षण पूरा हो चुका है, उसने आयुषी को गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसी दिन युवती की मौत हो गई। हालांकि शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। परिजनों का आरोप है कि इलाज के दौरान जब छात्रा की हालत बिगड़ी, उस समय कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। जब आयुषी की मौत हो गई, उसके बाद डॉक्टर पहुंचे।
परिजनों ने बताया कि आयुषी की तबीयत गंभीर बिलकुल नहीं थी। इलाज से कुछ देर पहले ही उसने अस्पताल परिसर में खुद चलकर एक्सरे भी कराया था। जिसकी फुटेज सीसीटीवी कैमरे में देखी जा सकती है। परिजनों ने बताया कि उनकी शिकायत पर कार्रवाई न होने की दशा में वह डीएम व एसपी से मिले और पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद डीएम ने सीएमओ को व एसपी ने एसओ असंद्रा को जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं सीएचसी प्रभारी डा. संजय पांडेय ने कहा कि मृतका हार्ट पेशेंट थी। जिसका लखनऊ से इलाज चल रहा था। घटना के दिन परिजन उसे लखनऊ के बजाए सीएचसी पर लाए। यथासंभव ईलाज स्टाफ की ओर से किया गया पर उसकी जान न बच सकी। उन्होंने बताया कि ट्रेनी वीरेन्द्र सीएचसी पर सेवा विस्तार के तहत काम कर रहा था।
प्रापर्टी डीलर समेत दो ने फंदा लगा दी जान
मंगलवार को एक प्रापर्टी डीलर समेत दो लोगों के शव फांसी के फंदे से लटके मिले। पुलिस ने शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
देवा के प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कोना मजरे खेवली निवासी सूरज रावत 50 पुत्र स्व. चन्द्र शेखर का शव गांव के बाहर दक्षिण दिशा में एक बबूल के पेड़ से बने फंदे से लटका मिला। मंगलवार की सुबह उधर से गुजरे ग्रामीणों ने शव लटकता देखा, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ ने फांसी क्यों लगाई, इसकी वजह सामने नहीं आ सकी।
मृतक प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैदपुर थाना अंतर्गत ग्राम देवकली का रहने वाला बुद्धराम 22 पुत्र लालता प्रसाद मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। सोमवार की शाम किसी से विवाद के कारण घर से कही चला गया। मंगलवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर बबूल के पेड़ से लटका मिला।
सुबह उधर से निकले क्षेत्रीय लोगों ने शव देख इसकी सूचना जैदपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में जेल गया मृतक एक माह पूर्व ही जेल से छूटा था।



