उत्तर प्रदेशखेल-खिलाड़ीबड़ी खबरबरेलीमनोरंजन

वहीपुर ने लखीमपुर को 72 रन से हरा कर जीता फाइनल मुकाबला।

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता आदिल बेग

  

 

बरेली। तहसील बहेड़ी क्षेत्र के गांव वहीपुर की टीम ने लखीमपुर को 72 रनों की करारी शिकस्त दी वहीपुर टीम ने 202 रन का लक्ष्य लखीमपुर की टीम को दिया था आपको बता दे गांव लखीमपुर में के0जी0एन0 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्र की लगभग 16 टीमों ने प्रतिभाग किया था। टूर्नामेंट का समापन बिलासपुर के विधायक बलदेव सिंह औलख द्वारा किया गया, वहीं विधायक ने कहा की मैं बहुत खुश हूं हमारे क्षेत्र के लोगों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया व क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की। वहीं उन्होंने खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करने की अपील की,वहीं टूर्नामेंट के शुभारंभ में क्षेत्र के कई गांवों के दर्शकों की भारी भीड़ जमा हो गई। दर्शकों की भारी भीड़ ने खिलाड़ियों के बीच हो रहे मुकाबले को रोमांचक बना दिया। वहीं वहीपुर टीम के खिलाड़ी इकबाल अंसारी ने बताया कि टूर्नामेंट कमेटी की ओर से बहुत अच्छा इन्तिजाम किया गया आशा करते हैं कि यहां के लोग इस परंपरा को बनाए रखेंगे, वहीं उन्होंने कमेटी की प्रशंसा करते टूर्नामेंट कमेटी के लोगों आभार व्यक्त किया। मंगलवार की शाम वहीपुर और लखीमपुर के बीज फाइनल मुकाबला हुआ जहाँ वहीपुर ने पहले बल्लेबाजी की और 202 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें वहीपुर टीम के मनजोत सिंह ने 65 रन का योगदान दिया और अपनी टीम को मजबूत किया। लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए लखीमपुर टीम 130 रन बना पाई। वहीं वहीपुर टीम के कप्तान सुमित सक्सेना ने बताया कि लखीमपुर के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बल्लेबाजी के साथ साथ लखीमपुर टीम के पास अच्छे बॉलर भी है। फाइनल मुकाबले में वहीपुर टीम ने लखीमपुर टीम को 72 रनों से करारी शिकस्त दी और वहीपुर टीम विजय रही। इस अवसर पर कप्तान सुमित सक्सेना,व इकबाल अंसारी ने अपने खिलाड़ियों ,मो0अमान,अर्पित, गुलजार, सनी, सोनू,किशोर,योगेश आदि खिलाड़ियों को बधाई दी कमेटी की ओर वहीपुर टीम विजयी घोषित होने पर टीम को ट्राफी व नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, वहीं वहीपुर टीम के खिलाड़ियों के साथ ग्रामीणों ने जम कर जश्न मनाया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button