पूर्वांचल में उद्यम की असीमित संभावनाओं को अवसर के रूप में अपनाएं युवा: शशांक

- जागृति के बरगद सभागार में ‘कंटेक्स्ट-इंस्पायर्ड एंटरप्रेन्योरशिप’ के डिजिटल संस्करण का हुआ लोकार्पण
- ग्रामीण, सामाजिक, सांस्कृतिक उद्यमिता, डिजिटल समावेशन समेत छह वर्टिकल पर आधारित है किताब
देवरिया। उद्यमिता के बहुआयामी स्वरूपों पर केंद्रित पुस्तक ‘कंटेक्स्ट-इंस्पायर्ड एंटरप्रेन्योरशिप: केसेज़ फ्रॉम इंडिया’ के डिजिटल संस्करण का लोकार्पण बरपार स्थित जागृति उद्यम केंद्र के बरगद सभागार में किया गया। बुधवार को आयोजित इस समारोह में छात्रों व विभिन्न क्षेत्रों से आए गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की।
जागृति के संस्थापक व मुख्य अतिथि शशांक मणि ने कहा कि इस किताब में नवाचार की तमाम ऐसी कहानियां हैं जो धरातल से जुड़ी हैं। एक कहानी हमारे जागृति यात्रा की भी है। इसके लिए मैं किताब के संपादक मंडल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने भारतीय उद्यमिता के महत्व और इसकी भविष्य की संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में उद्यम की असीम संभावनाएं हैं। युवा इसे अवसर के रूप में अपनाएं।
इस मौके पर संपादकीय टीम के सदस्य व आईआईएम उदयपुर के प्रोफेसर डॉ. आशीष गलांडे ने पुस्तक तैयार करने के पीछे की सोच साझा की। उन्होंने बताया कि किताब को तैयार करने में हमारी कोशिश ज्यादातर राज्यों को कवर करने की रही है। उत्तर भारत में लगभग सभी केस एक जैसे थे। इसमें छह वर्टिकल (विषय क्षेत्रों) को स्थान दिया गया है।
ग्लासगो विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. श्रीवास सहस्रनामम ने कहा कि यह पुस्तक ग्रामीण/सामाजिक उद्यमिता, डिजिटल समावेशन, सांस्कृतिक उद्यमिता और उद्यमिता सहयोग संगठनों जैसे विविध विषयों पर आधारित गहन मामला अध्ययनों का एक महत्वपूर्ण संग्रह है। इसमें विशेष रूप से जागृति यात्रा पर एक विस्तृत मामला अध्ययन भी शामिल है, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
आईआईएम उदयपुर की प्रो. एलिज़ाबेथ रोज़ ने कहा कि यह प्रतिष्ठित ग्रंथ स्प्रिंगर नेचर सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स श्रृंखला का एक अहम हिस्सा है। यह संपूर्ण परियोजना भारत सरकार की स्पार्क पहल के तहत वित्तपोषित है, जिसका उद्देश्य देश में उद्यमिता शिक्षा को बढ़ावा देना है। प्रोग्राम मैनेजर मनीष बजाज ने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल उद्यमियों, शिक्षाविदों और छात्रों के लिए ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि इसने क्षेत्र में उद्यमिता के प्रति नई ऊर्जा का संचार भी किया। समारोह में उपस्थित उद्यमियों ने पुस्तक में संकलित केस स्टडीज़ को प्रेरणादायक और व्यावहारिक बताया। इस जेईसीपी के असिस्टेंट मैनेजर अनुराग तिवारी, बबीश चतुर्वेदी, सोशल मीडिया मैनेजर राजीव राय, कंटेंट राइटर बैकुंठनाथ शुक्ल आदि मौजूद रहे।



