लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर कांवड़ यात्रा को लेकर खाद्य विभाग का अभियान, जारी किया नोटिस

लखनऊ : सावन महीने में कांवड़ यात्रा वाले लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने एक्सपायरी नमकीन और दूध पकड़ा, जिसे मौके पर नष्ट कराया। एक प्रतिष्ठान में साफ-सफाई न मिलने पर नोटिस जारी करके कार्रवाई की चेतावनी दी।
टीम ने शुक्रवार को सीतापुर रोड और लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जांच अभियान चलाया। इस दौरान गोयल टावर, तिवारीगंज व उत्तरधौना के बीच करीब 30 चाय की दुकान, फल-जूस सेंटर, फास्ट-फूड स्टाल, ढाबा व रेस्तरां में छापा मारकर बंद व पैक खाद्य पदार्थों की जांच की। इस दौरान एक स्वीट एंड बेकरी शॉप पर एक्सपायर नमकीन और एक चाय की दुकान पर ”यूज बाय” दूध नष्ट कराया।
साथ एक ढाबा संचालक को साफ-सफाई न रखने के संबंध में नोटिस जारी किया। इसके अतिरिक्त 35 खाद्य कारोबारियों और 50 आमजनों को जागरूक किया गया। अभियान के दौरान, ठेले-खोमचे का पंजीकरण, इकाइयों में साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थ बेचने की जानकारी दी। फूड सेफ्टी कनेक्ट के साइनेज लगाना अनिवार्य बताया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी इधर-उधर, सात को मिली नई तैनाती
सहायक आयुक्त (खाद्य) विजय प्रताप सिंह ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के क्षेत्रों में बदलाव किया। इनमें आलोक कुमार सिंह को मोहनलालगंज से मलिहाबाद भेजा गया। इसी तरह नगर निगम क्षेत्र में तैनात 21 खाद्य सुरक्षा अधिकारी के जोन बदले गए। वहीं, नवागत खाद्य सुरक्षा अधिकारी जितेंद्र पटेल, मोहम्मद शाकिब, दिनेश कुमार शुक्ला, आजाद कुमार, मनीषा सिंह, राजेंद्र कुमार व प्रीती वर्मा को क्षेत्रों में तैनात किया गया है।