ये कैसी स्मार्ट सिटी, जहां गंदगी के बीच खेल रहा बचपन, नगर निगम मुख्यालय यहां से चंद कदमों की दूरी पर फैली गंदगी और कूडे़ के ढेर

लखनऊ : बात नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर स्थित जगदीश चन्द्र बोस वार्ड की। इसी से जुड़ा है टिकरा हौज जम्बूरखाना और मछली मोहाल का इलाका। नगर निगम मुख्यालय यहां से चंद कदमों की दूरी पर है। सड़कों तक कूड़ा फैला हुआ है। हर गली-मोहल्ले में कूडे़ के ढेर हैं। दिलचस्प यह है कि इसी कूड़े के ढेर के बीच बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। या यूं कहें कि कूडे़ के ढेर में खिलाड़ियों की नई पौध उग रही है। ये कैसी स्मार्ट सिटी, जहां गंदगी और कूडे़ के ढेर के बीच बचपन खेल रहा है।
यहां कूड़ा उठाने सफाईकर्मी नहीं आते। बची कसर स्थानीय लोग पूरी कर देते हैं। खुले में ही कूड़ा डालकर चलते बनते हैं। बच्चे भी इसी गंदगी के बीच थोड़ा साफ स्थान खोज कर क्रिकेट खेलने को मजबूर हैं। यहां पेयजल की बड़ी समस्या है। वाटर लाइन से सप्लाई का गंदा और बदबूदार पानी आता है, जिससे लोग दूर लगी सबमर्सिबल की टंकियों से पानी लाते हैं। क्षेत्र में एक महीना पहले ही पार्षद द्वारा पानी के लिए सबमर्सिबल की बोरिंग कराई गई लेकिन टंकी कब लगेगी पता नहीं। अमृत विचार आपके द्वार की टीम जब इलाके में समस्या जानने पहुंची तो पुरुषों से अधिक महिलाएं बाहर आ गईं और समस्या गिनाने लगीं।
सफाईकर्मी हफ्ते में एक दिन आते हैं
क्षेत्र में जगह-जगह गंदगी और कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। सफाईकर्मी हफ्ते में एक दिन सुबह 11-12 बजे तक आते हैं और झाड़ू लगाकर नालियों में ही कूड़ा डालकर चल देते हैं। निवासियों का कहना है कि सफाईकर्मी सुनते नहीं हैं। क्षेत्रीय निवासी फातिमा साहब का कहना है कि कई लोग नगर निगम को कूड़ा न देकर खुले में डाल देते हैं। इसके लिए सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। निगरानी के लिए नगर निगम को सीसीटीवी लगाना चाहिए। खुले में जो कूड़ा डाले उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाए।
नालियां चोक, नाले का गंदा पानी पहुंचता है घरों में
क्षेत्र में नालियां गंदगी से चोक हैं। सफाई न होने से नालियों में ही कूड़ा जमा रहता है। बारिश में निचला इलाका होने के कारण यहां थोड़ी देर की बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है। घसियारी मंडी के पास बड़े नाले में मकबूलगंज का पानी भी आता है। इससे जलभराव की समस्या बनी रहती है। सड़क से लेकर लोगों के घरों में भी नाले का गंदा पानी पहुंच जाता है।
बोरिंग हो गई अब टंकी का इंतजार
टिकरा हौज जम्बूरखाना और मछली मोहाल क्षेत्र में वाटर लाइन काफी पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। लोहे के पाइप गल चुके हैं और कई जगह सीवर लाइन से होकर गुजरती है। इससे सप्लाई के दौरान गंदा पानी घरों में आता है। पास में ही एक पुरानी बोरिंग बेकार हो गई है लेकिन टंकी लगी है। इस समस्या के समाधान के लिए एक महीना पहले नई सबमर्सिबल बोरिंग की गई है। लोगों का कहना है कि टंकी कब लगेगी पता नहीं। वहीं क्षेत्रीय पार्षद यावर हुसैन रेशू का कहना है कि पुरानी टंकी से ही कनेक्शन जोड़ा गया है। इसे पास में ही मस्जिद के मुतवल्ली को शुरू करवाना है।
सीवर चोक, गंदे पानी से उफना रहे शौचालय
घसियारी मंडी क्षेत्र में सीवर जगह-जगह चोक हैं। जलकल विभाग सीवर की सफाई नहीं कराता है। इससे सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। सफाई न होने से यहां घरों में गंदा बदबूदार सीवर से घरों में शौचालय में प्रवेश करता है। शौचालय में गंदगी उतराती है। इससे निवासी कई महीनों से परेशान हैं। नगर निगम और जलकल विभाग से शिकायत के बाद भी सीवर की सफाई नहीं होती है।
सिल्ट निकालकर सड़क पर ही छोड़ दी
घसियारी मंडी में सड़क के एक ओर नगर निगम ने नाली की सिल्ट निकालकर पिछले 10 दिनों से सड़क पर ही छोड़ दी है। इससे संकरी गली में जाम की समस्या के साथ गंदगी भी फैल रही है। क्षेत्रीय निवासियों का कहना है कि कई दिनों से मलबा सड़क पर फैला है। बारिश में सिल्ट फिर नाली में चली जाती है। इससे जरा देर की बारिश में नालियों का पानी सड़क पर बहने लगता है। बच्चों से लेकर नमाजियों को गंदगी के बीच से गुजरना पड़ता है।
दो वार्डों के बीच सीमा विवाद से भी झेलते हैं समस्या
घसियारी मंडी की सड़क दो वार्डों की सीमा निर्धारित करती है। शुभम सिनेमा और ओडियन सिनेमा से घसियारी मंडी तक सड़क के एक ओर जगदीश चन्द्र बोस वार्ड वहीं सड़क के दूसरी ओर यदुनाथ सान्याल-नजरबाग वार्ड लगता है। दो वार्डों के बीच के सीमा विवाद से क्षेत्रीय नागरिक समस्या झेलते हैं। लोग जब नालियों और सीवर की सफाई के लिए पार्षद के पास जाते हैं तो एक दूसरे का क्षेत्र बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
पार्षद केवल वोट मांगने आते हैं
वार्ड में गंदगी और चोक नालियों से नाराज लोगों का कहना है कि पार्षद केवल वोट मांगने आते हैं। शिकायत के बाद भी समस्या देखने नहीं आते। चुनाव के समय कई वायदे करके चले जाते हैं लेकिन लौटकर नहीं आते। महिलाओं ने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार, चोक नालियों और सीवर की सफाई और बड़ी बोरिंग करके घरों में उससे सप्लाई के लिए कनेक्शन देने की मांग की।
बिजली के केबिल सड़क तक लटक रहे
क्षेत्र की गलियों में बिजली के तार सड़क तक लटक रहे हैं। इससे कई बार आग लग चुकी है। इसके बाद भी जिम्मेदार बेखबर हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों को फिर किसी हादसे का इंतजार है। बिजली के खंभे झुक गए हैं। बारिश के समय कभी-कभी खंभे भी गिर चुके हैं। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है।
कई लोग नगर निगम की गाड़ियों को कूड़ा न देकर खुले मैदान में लाकर डाल देते हैं। सुबह सफाई कराने के बाद दोपहर में फिर कूड़ा पड़ जाता है। लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। वाटर लाइन पुरानी और जर्जर हो चुकी हैं। बड़ी बोरिंग के लिए संकरी गलियों से गाड़ी नहीं जा सकती है। इसलिए सबमर्सिबल पम्प से लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बोरिंग कराई गयी हैं।
-यावर हुसैन रेशू , पार्षद, जगदीश चन्द्र बोस वार्ड



