
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
नई दिल्ली / भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता रिंपल नरूला गुप्ता ने कालकाजी विधानसभा में आज अनोखा रक्षाबंधन मनाया गया है इस मौके पर समाजसेवी रिंपल नरूला गुप्ता ने अपने कार्यालय पर पहुंचे सैकड़ो मुसलमानों को राखी बांधकर एक अनोखा संदेश दिया आपको बता दे आज रिंपल नरूला गुप्ता के दफ्तर पर कई मुस्लिम समाज के लोग मदरसे के बच्चे और मस्जिद के इमाम पहुंचे जहां पर रिम्पल नरूला गुप्ता ने सभी को राखी बांधकर हिंदू मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल पेश की इस मौके पर रिंपल नरूला गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज में आजकल हिंदू मुसलमानों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की जा रही है मैंने कोशिश की है कि हम अपने इतिहास से कुछ सीखें मुगल सम्राट हुमायूं को महारानी पद्मावती ने राखी भेजकर एक अनोखा बंधन निभाया था साथ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास की बात करते हैं इसलिए समाज में प्यार और भाईचारे का संदेश जाना जरूरी है



