सीएम योगी का बरेली दौरा आज, सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम, 1737 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात, ड्रोन से होगी निगरानी, पूरे रूट पर चौकसी
महिला पुलिस और सादा वर्दी में जवानों की भी रहेगी तैनाती

संवाददाता विधान केसरी राहुल सक्सेना
बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज बरेली दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा व्यवस्था को चाकचौबंद बनाने के लिए जिलेभर में 1737 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही चार कंपनियां पीएसी, महिला पुलिस बल और plain clothes (सादा वस्त्र) में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सीएम के पूरे रूट पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा सुरक्षा ड्यूटी में नौ एडिशनल एसपी, 22 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 उपनिरीक्षक, 1150 मुख्य आरक्षी, 150 महिला कांस्टेबल, पांच ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 56 ट्रैफिक दरोगा और 95 ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएम का दौरा कई कार्यक्रमों और लोकार्पण को लेकर अहम माना जा रहा है। उनके आगमन से पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे रूट की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही आम लोगों से भी अपील की गई है कि सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करें। कार्यक्रम स्थल पर डीआईजी, कमिश्नर व कप्तान सहित अधिकारियों ने भी ज्याजा लिया है।



