पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मल्लिक को रालोद कार्यकर्ताओं ने दीं श्रंद्धाजलि

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों के द्वारा चौधरी चरण सिंह पार्क में पूर्व राज्यपाल स्व. सत्यपाल मल्लिक को श्रंद्धाजलि अर्पित क़ी गयी। इस दौरान विश्व जाट सभा के जिला अध्यक्ष संजय सिंह तेवतिया ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तथा बताया कि स्व. सत्य पाल मल्लिक पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से प्रभावित होकर राजनीति मे आए थे तथा उनके पद चिंन्हो पर चलकर विभिन्न पदों पर रहकर देश क़ी सेवा करते हुए राज्यपाल भी बनाये गये, उन्होंने चौधरी अजित सिंह के साथ रहकर भी किसानो क़ी आवाज बुलंद की उनके कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता उनके निधन से पार्टी एवं कार्यकर्ताओ में शोक क़ी लहर व्यापत हैं । इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मतलूब , प्रदेश सचिव सर्वेश पाठक ने अपनी टीम के साथ उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन चढा कर श्रंद्धाजलि अर्पित की । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद मतलूब , क्षेत्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ कुलदीप सिंह पवार,विश्व जाट के अध्यक्ष संजय सिंह तेवतिया, चौधरी संजय सिंह,महानगर अध्यक्ष विजय बहादुर सक्सेना जिला महासचिव शहादत हुसैन,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजवीर उपाध्याय, सिराज अहमद,ओमपाल कश्यप एडवोकेट, सुमित शर्मा एडवोकेट, डॉक्टर अयूब अंसारी,चंद्र सुमन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।।



