अन्य

बरेली में एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वर्कशॉप का सेमिनार किया गया आयोजित

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

 

बरेली। जनपद के आईएमए हाल में जीएफई ग्रुप के द्वारा एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट वर्कशॉप का एक भव्य सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें जीएफई ग्रुप ,अरोमा कैटर्स एवं देवदर्शन ग्रुप के सीएमडी वैभव शर्मा, अमित श्रीवास्तव एवं शरत चंद्र बनर्जी ने बताया कि हम लोग लोकल को बोकल के आधार पर छोटे छोटे नगरों महानगरों के उत्पादों को देश विदेशों की बाजारों तक ले जा सकते है या हम अपने व्यापार को कैसे अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में स्थापित कर उसको व्यापक बना सकते है। ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी व प्रक्रिया को व्यापारियों तक पहुँचाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि बरेली अब सिर्फ झुमकों और परंपराओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यहाँ से वैश्विक व्यापार (Global Trade) की नई शुरुआत भी होगी। भारत का अग्रणी बिज़नेस नेटवर्किंग और ट्रेड ग्रोथ , जीएफई ग्रुप का अपना उद्देश्य है कि वर्कशॉप सिर्फ एक, व्यापार अनेक, उन्होने कहा कि हम अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बरेली ,मेरठ, मुरादाबाद, कन्नौज आदि में बन रहे उत्पादो को अंतर्राष्ट्रीय मार्केट तक कैसे लेकर जाएं। यह एक सेमिनार नहीं, बल्कि स्टार्टअप और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए दरवाज़ा है।

 

दुनिया तेज़ी से बदल रही है, उसमें भारत का एक्सपोर्ट इंपोर्ट सेक्टर सबसे बड़ा अवसर है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों, नौकरीपेशा लोगों, छोटे व्यवसाय मालिकों और युवा उद्यमियों को वैश्विक मार्केट में कदम रखने की पूरी समझ एवं व्यापार करने की पूरी जानकारी दी I उन्होंने ने बताया कि अपने और आसपास के प्रोडक्ट्स को अंतरराष्ट्रीय मार्केट तक तक पहुँचाने, ई-कॉमर्स,अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, अलिबाबा आदि जैसे प्लेटफॉर्म पर ले जाकर कैसे सेल कर सके।सीएमडी वैभव शर्मा ने कहा कि

“यह वर्कशॉप बरेली के युवाओं और उद्यमियों के लिए सुनहरा मौका साबित होगा। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति सिर्फ सोच तक न रुके, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कदम रखे और भारत की व्यापार की क्षमता को बढ़ाए।”

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button