सड़क पर बेलगाम वाहनों पर ट्रैफिक पुलिस की लगाम
पांच से ज्यादा चालान वाले वाहनों और चालकों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। सड़क हादसों को रोकने और मौतों का आंकड़ा घटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अब नियम तोड़ने वाले चालकों की खैर नहीं। पुलिस ने उन वाहनों की सूची तैयार की है जिन पर पांच या उससे अधिक चालान लंबित हैं। ऐसे वाहन मालिकों और चालकों ने चालान का जुर्माना जमा नहीं किया, तो उनकी गाड़ियां और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किए जाएंगे।
20,303 वाहन चालान निपटाने में फेल
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि जांच में जिले के 20,303 वाहन ऐसे मिले हैं जिन पर बार-बार चालान कटे, लेकिन जुर्माना अदा नहीं किया गया। इसका असर न केवल राजस्व पर पड़ा है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हुआ है।
इन सभी वाहनों की सूची संभागीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को भेज दी गई है ताकि उनकी आरसी (पंजीकरण) और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई हो सके।
बड़े चालान वालों पर विशेष अभियान
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि जिन वाहनों पर सबसे अधिक चालान हैं, उन्हें विशेष अभियान के दौरान सीज किया जाएगा। अभियान में पुलिस न केवल गाड़ियां जब्त करेगी बल्कि चालकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। पुलिस अफसरों के मुताबिक लगातार नियम तोड़ने और चालान के बावजूद लापरवाही करने वाले चालकों पर अब कड़ा कदम उठाना जरूरी हो गया था।
18 वाहन बने बदनाम, 50 से ज्यादा बार चालान
ट्रैफिक पुलिस की सूची में ऐसे 18 वाहन हैं जिन पर 50 से अधिक चालान दर्ज हैं। इनमें सबसे ज्यादा चालान वाहन संख्या UP25BA9910 के नाम पर हैं, जिस पर 93 चालान दर्ज हुए हैं।
अब सड़कों पर सुधरेगी व्यवस्था
अधिकारियों का मानना है कि अभियान शुरू होते ही ऐसे वाहन सड़क पर नहीं दौड़ पाएंगे। इससे न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि सड़क हादसों पर भी अंकुश लगेगा। पुलिस का यह कदम उन लापरवाह चालकों के लिए बड़ा सबक साबित होगा जो नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर खतरा बनते रहे हैं।



