राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महासचिव के प्रथम बार आगमन पर पदाधिकारियों ने किया स्वागत

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। राष्ट्रीय लोक दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिल नवाज खान एवं प्रमुख प्रदेश महासचिव दिलप्रीत कोहली के प्रथम बार बरेली आगमन पर राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष इब्ने अली खान, प्रदेश सचिव अतहर खान द्वारा भव्य स्वागत किया गया। बताते चले कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देशन पर सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत धारूपुर में सक्रिय सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष दिल नवाज खान , प्रमुख प्रदेश महासचिव दिलप्रीत कोहली एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश महासचिव रोहिलखंड क्षेत्र प्रभारी मोहम्मद उस्मान बबलू एवं रामपुर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हाफिज फैयाज हसन गुड्डू रहे। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को मजबूत करना हमारी पहली प्राथमिकता है और जो जनकल्याण योजनाएं एनडीए सरकार द्वारा चलायी जा रही है उन्हें जनता तक पहुंचाने का कार्य हमें करना है। प्रमुख महासचिव दिलप्रीत कोहली ने चौधरी चरण सिंह और चौधरी अजीत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला जनता के सामने केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास कार्यक्रम को विस्तार पूर्वक बताया तो वही प्रदेश उपाध्यक्ष इब्ने अली खान ने एवं प्रदेश सचिव अतहर अली खान के द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों ने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष इब्ने अली खान, प्रदेश सचिव अतहर अली खान, अशरफ अली, अक्षय कुमार, मुशाहिद अली खान, अरसुलखान, रामपुर से जिला महासचिव फुरकान अली, जिला सचिव रहमत अली, रिजवान , मीडिया प्रभारी समीर अहमद, मुनाजिर हुसैन, महफूज खान, नगर अध्यक्ष मंजू खान, खुर्शीदा बेगम, क्षेत्रीय महासचिव नाजिया खान, मोहम्मद फहीम आदि लोग मौजूद रहे।।



