आवास के नाम पर गरीब विधवा से सचिव ने ली दस हजार की रिश्वत,विडियो वायरल

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। तहसील आंवला के ब्लॉक रामनगर के गांव हरदासपुर की एक गरीब विधवा महिला से आवास के नाम पर दस हजार रूपये की रिश्वत लेने का एक मामला प्रकाश में आया है जिसका एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे गरीव विधवा महिला भ्रष्ट सचिव को पांच हजार रूपये देते हुए साफ साफ दिख रही है। महिला ने एक शिकायती पत्र मुख्य विकास अधिकारी देवयानी को देते हुए भ्रष्ट सचिव पर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया है कि दो माह पूर्व ग्राम में तैनात सचिव सूरजपाल के द्वारा उनसे आवास पंजीकरण के नाम पर दस हजार की रिश्वत ली गयी जिसमे पांच हजार रूपये नगद व पांच हजार रूपये अपने फोन पे नंबर के माध्यम से अपने बैक खाते मे लिए थे। जिसका एक फोटो व विडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे गरीब विधवा महिला से सचिव सूरजपाल रिश्वत के रूपये लेते हुए साफ साफ दिखाई दे रहा है।बताते चले कि तैनात सचिव को आवास के पंजीकरण की जिम्मेदारी मिली थी जिसके अंतर्गत मेरे आवास का भी पंजीकरण किया गया था।आवास पंजीकरण के एवज में सचिव सूरजपाल के द्वारा गरीव विधवा महिला से दस हजार रुपए मांगे गये जिसमे गरीव विधवा महिला के द्वारा सचिव सूरजपाल को 5000 रूपये नकद और 5000 रु० फोन पे के माध्यम से बैंक खाते में दिये गये। लेकिन 3 माह बीत जाने के उपरांत भी आवास नहीं मिला। पीडिता ने बताया कि ग्राम सचिव द्वारा गांव के ही अन्य असहाय व गरीब व्यक्तियों से भी आवास के नाम पर रिश्वत ली गयी है। पीडिता ने गांव मे सचिव के द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर सीडीओ देवयानी से शिकायत कर उक्त सचिव पर नियमनुसार कार्यवाही करने की मांग की है।



