चोरी की बाइक पर दो-दो चालान, मीरगंज पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
रामपुर में दर्ज है चोरी की रिपोर्ट, फिर भी बरेली में दो बार कटा चालान

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। मीरगंज पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाला अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जनपद रामपुर के रिठौंडा बाजार से चोरी हुई मोटरसाइकिल का बरेली पुलिस ने दो बार चालान कर दिया। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस ने चालान करने से पहले बाइक के कागजात तक नहीं जांचे, जबकि वाहन की चोरी की रिपोर्ट पहले से ही कोतवाली मिलक, रामपुर में दर्ज थी।
गंगापुर जदीद निवासी अरविंद सिंह के अनुसार, उनकी बाइक UP 22 AF 2753 को 16 अक्टूबर की शाम अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था। उन्होंने उसी दिन मिलक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन उसी शाम लगभग 6:30 बजे बरेली के मीरगंज तहसील रोड पर उसी चोरी हुई बाइक का पहला चालान काट दिया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि 27 अक्टूबर को यानी 11 दिन बाद, उसी बाइक का दूसरा चालान मीरगंज थाने के सामने फिर से काट दिया गया। मोबाइल पर दोनों चालान के संदेश आने के बाद पीड़ित को मामले का पता चला। इसके बाद उन्होंने 28 अक्टूबर को मीरगंज कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पुलिस की गंभीर लापरवाही को दर्शाती है। चोरी की बाइक इलाके में घूमती रही और पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट से जानकारी मिलाने की जरूरत तक नहीं समझी।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।



