अन्य
सदर ए आला अल्ताफ हुसैन की अध्यक्षता में हज़रत हुजूर मलंग क़ादरी सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह का सालाना उर्स शान व शौकत मनाया गया। रिपोर्टर – डा0 शाह आलम।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरत गढ़।। शोहरतगढ़ नगर पंचायत शोहरतगढ़ के वार्ड नम्बर 9 शिव नगर में 11 नवम्बर 205 मंगलवार को हज़रत हज़ूर मलंग क़ादरी सैय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स बड़ी अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया। सुबह से ही क्षेत्र के अकीदतमंदों का तांता दरगाह पर लगा रहा। फातिहा, कुरानख़्वानी और दुआ-ए-ख़ैर के साथ कार्यक्रम का आगाज़ हुआ। इस मुबारक मौके पर दर्जनों जायरीन ने दरगाह पर चादर पेश की और मुल्क में अमन, सलामती और भाईचारे की दुआ मांगी। उर्स के मौक़े पर महफिल-ए-समा का भी आयोजन किया गया, जिसमें सूफियाना कलाम और नात-ए-पाक पेश की गईं। माहौल दरूदो-सलाम और नातों से गूंज उठा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्ताफ़ हुसैन ने की, जबकि उपाध्यक्ष समिउल्लाह रहे। कार्यक्रम के सचिव मतीन ख़ान और निगरां अब्दुल वक़ील कुरैशी थे। इसके अलावा सदस्य मुनीर अहमद उर्फ मुन्नू, सफिया सैय्यद अली, नौशाद अली और मोहम्मद इक़बाल ने सक्रिय भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया। क्षेत्र के तमाम जायरीन और स्थानीय लोगों की भारी मौजूदगी रही। उर्स के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था भी मुस्तैद रही, जिससे कार्यक्रम शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर मौजूद अकीदतमंदों ने कहा कि दशकों से मनाएं जा रहे उर्स हुज़ूर मलंग क़ादरी सैय्यद बाबा की दरगाह लोगों के दिलों को जोड़ने वाली जगह है, जहाँ हर मज़हब और तबके के लोग एक साथ अमन और मोहब्बत का पैग़ाम लेकर आते हैं। उर्स का समापन सामूहिक दुआ और लंगर-ए-आम के साथ किया गया शोहरतगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह व कांस्टेबल दिनेश यादव प्रभाकर यादव आदि पुलिस के जवान उपस्थित रहे।





