बिग बॉस 19: शहबाज ने तान्या मित्तल पर की FIR, आरोप सुनकर कंटेस्टेंट ने छुपा लिया चेहरा

बिग बॉस 19 के फिनाले की डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, कंटेस्टेंट्स की भी धड़कनें तेज होती जा रही हैं। हर कोई गेम जीतने की होड़ में है। इस बीच शो से लगातार एलिमिनेशन का दौर भी जारी है। एक हफ्ते के भीतर ही 3 कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके हैं और अब फिर वीकेंड का वार आ चुका है। इस बार वीकेंड का वार सलमान खान की जगह रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं, क्योंकि भाईजान अपने दबंग टूर में बिजी हैं। वीकेंड का वार के दौरान रोहित शेट्टी ने हफ्ते भर के सभी मुद्दे उठाए। अब शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो साने आया है, जिसमें रोहित बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के साथ एक टास्क करते नजर आएंगे और इसमें शहबाज बदेशा, तान्या मित्तल पर एफआईआर करते नजर आ रहे हैं।
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट प्रोमो में होस्ट रोहित शेट्टी घरवालों को एक बोर्ड के बारे में बताते हैं, जिसमें कुछ एफआईआर लगी थीं। टास्क के बारे में बताते हुए कहते हैं- ‘मैं एफआईआर पढ़ूंगा, आपको बताना है कि किस पर ये दर्ज करना है।’ इसके बाद रोहित शेट्टी, तान्या से पूछते हैं- ‘कौन है जो आपको फेक कहता है, लेकिन खुद फेक है।’ जवाब में तान्या गौरव खन्ना का नाम लेती हैं और कहती हैं- ‘गौरव जी, चम्मच, अदरक, भिंडी, प्याज… इसके अलावा कोई मुद्दे नहीं उठाए हैं।’ इसके बाद रोहित शेट्टी अशनूर से पूछते हैं- ‘कौन करता है मतलब की दोस्ती।’ अशनूर जवाब में तान्या का नाम लेते हुए कहती हैं- ‘उन्होंने फरहाना से दोस्ती तो की है, लेकिन मतलब की दोस्ती है।’ अपने बचाव में तान्या कहती हैं, अशनूर की आंखों में फिल्टर है, तान्या खराब है और ये इसी फिल्टर से पूरा गेम देख रही हैं।
शहबाज बदेशा ने तान्या मित्तल पर की एफआईआर
प्रोमो के आखिरी में रोहित शेट्टी, शहबाज से पूछते हैं- ‘कौन है जो खुद के प्यार में गुमराह है?’ इस पर शहबाज कहते हैं- ‘तान्या को लगता है कि मैं कर आई हूं बाहर, वो किसी ने नहीं किया और जो अंदर कर रही हूं, वो कोई नहीं कर सकता।’ ये सुनते ही तान्या और होस्ट रोहित शेट्टी सहित सभी घरवालों की हंसी छूट जाती है। तान्या हंसते हुए अपना चेहरा छुपा लेती हैं और घरवाले जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
कौन होगा घर से बाहर
बिग बॉस 19 के ताजा वीकेंड का वार में रोहित शेट्टी ने संगीतकार अमाल मलिक को कड़ी फटकार लगाई, क्योंकि उन्होंने गौरव की कप्तानी को लेकर घर में काफी हंगामा खड़ा कर दिया था। रोहित ने उनके दोस्त शहबाज बदेशा से भी इस फैसले पर सवाल पूछे, क्योंकि वे भी इसी नतीजे के लिए तैयार थे। हर बार की तरह इस वीकेंड का वार में भी किसी न किसी कंटेस्टेंट को घर से बाहर होना पड़ेगा। इस बार कौन बेघर होगा, यह तो जल्द ही साफ हो जाएगा। फिलहाल गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर और कुनिका सदानंद डेंजर जोन में हैं।



