इंस्टाकार्ट से डिलीवरी एसोसिएट ने उड़ाए 7 लाख के मोबाइल

लखनऊ। सरोजनीनगर थाने में इंस्टाकार्ट लॉजिस्टिक के अधिकृत प्रतिनिधि ने तीन डिलीवरी एसोसिएट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। आरोप है कि इन लोगों ने कम्पनी से ग्राहकों को देने के लिए करीब सात लाख रुपये के आईफोन समेत 15 मोबाइल वाले पार्सल लिये, जो ग्राहकों तक नहीं पहुंचे। पड़ताल के दौरान पार्सलों में नकली सामान मिला।
जांच में करतूत सामने आने पर पूछताछ की गयी तो आरोपी फरार हो गए। इंस्पेक्टर राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। बेंगलुरु स्थित इंस्टाकार्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि शैलेश गौड़ के अनुसार कम्पनी के ट्रांसपोर्टनगर स्थित डिलीवरी हब में सर्वजीत सिंह, चंदन कुमार और योगेंद्र सिंह डिलीवरी एसोसिएट हैं। शिपमेंट सत्यापन के दौरान पता चला कि कई उच्च मूल्य वाले मोबाइल के साथ छेड़छाड़ की गयी।
नया मोबाइल निकालकर उसकी जगह नकली मोबाइल रख दिया गया था। शिकायतों पर आंतरिक जांच करायी गयी। जांच में तीनों की मिलीभगत की पुष्टि हुई। पता चला कि सर्वजीत सिंह को 23 सितंबर से 28 सितंबर तक उत्पाद सौंपे गए थे। आरोप है कि डिलीवरी के दौरान उसने आठ आईफोन, छह सैमसंग मोबाइल और एक रियलमी स्मार्टफोन चोरी कर लिये। इनकी कीमत करीब 6,99,597 रुपये थी।
आरोप है कि सर्वजीत ने हेराफेरी में मुख्य भूमिका निभाई, जबकि चंदन कुमार और योगेंद्र सिंह ने हब परिसर में बदले हुए माल को हटाने और छिपाने में मदद की। पूछताछ में तीनों ने अपनी गलती स्वीकार की और मौका पाकर मोबाइल बंद कर फरार हो गए। प्रतिनिधि ने सरोजनीनगर थाने में सर्वजीत सिंह निवासी माधोपुर धानीखेड़ा धनुहीखेड़ा उन्नाव, चंदन कुमार निवासी पिपरा कुशीनगर और योगेंद्र सिंह निवासी भखरा बसता कन्नौज के खिलाफ धोखाधड़ी व आपराधिक साजिश की रिपोर्ट दर्ज करायी है।



