अन्य

आलम खान के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - पचपेड़वा बलरामपूर!। 27 नवम्बर 2025 को नगर पंचायत पचपेड़व में रोड निर्माण कार्य में ठेकदार द्वारा इंफ्रामेंट्री बोर्ड न लगाने मानक पत्र न दिखाकर किए जा रहे लूट और उस लूट में उनका साथ दे रहे EO पचपेड़वा अवनीश सिंह के खिलाफ़ नगर के नई बाज़ार चौराहे पर NH 730 बौद्ध परिपथ पर 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया पहले से प्रस्तावित चक्का जाम को थाना पचपेड़वा प्रशाशन के सहयोग के कारण टाल दिया गया ज्ञापन लेने आए तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह जी व CO Sir ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया धरना प्रदर्शन में तहसील उपाध्यक्ष आलम खान के साथ रोहित गुप्ता जी ब्लॉक अध्यक्ष सादम कुरैशी नगर अध्यक्ष घनश्याम भारती नगर सचिव मंजूर आलम ग्राम अध्यक्ष कमलेश पांडे वार्ड अध्यक्ष राधेश्याम गौतम वार्ड अध्यक्ष अकबर बागबान वार्ड अध्यक्ष राम आसरे सहित अधिक संख्या में किसान कार्यकर्ता उपस्तिथि रहे

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button