उत्तर प्रदेशबहराइच

विशेष सचिव ने राजकीय रेशम फॉर्म का किया निरीक्षणp


शादाब हुसैन
बहराइचl विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम विकास विभाग सुनील कुमार वर्मा (IAS) द्वारा जनपद बहराइच के गजपतिपुर एवं कलपीपारा स्थित राजकीय रेशम फार्म का निरीक्षण किया गया। सिल्क समग्र योजना से जुड़े लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूहों से वार्ता कर योजना के बारे में उनका मंतव्य जाना गया एवं समस्याओं का निराकरण किया गया।इस फार्म में शहतूत plantation की गुणवत्ता अच्छी पाई गई। रेशम चाकी कीट पालन का कार्य भी संतोषजनक पाया गया।

कलपी पारा फार्म में रेशम धागे की रीलिंग मशीन लगाकर स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रेशम धागे का निर्माण चल रहा,जिससे समूह की महिलाओं को रोज़गार मिला है। गजपतिपुर फार्म में चाकी भवन के निर्माण की गुणवत्ता सही पाई गई एवं फार्म पर कर्षण कार्य एवं शहतूत नर्सरी की स्थापना का कार्य बेहतर तरीक़े से किया गया है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार रेशम विभाग द्वारा आगामी पाँच सालों में उत्तर प्रदेश में रेशम का उत्पादन 350 मेट्रिक टन से बढ़ाकर 700 मेट्रिक टन करने का लक्ष्य रखा गया है। रेशम के उत्पादन से प्रति एकड़ 1 लाख रुपए प्रति वर्ष कमाए जा सकते हैं जो की सामान्य (गेहूं/धान) की फसलों के मुक़ाबले दुगना फ़ायदा है। उत्पादन बढ़ाने हेतु स्वयं सहायता समूहों, FPO एवं NGO को विभाग से जोड़ा जाएगा। इससे न केवल प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बुनकरों को सस्ता रेशम उपलब्ध होगा, बल्कि भूमिहीन, लघु एवं सीमांत किसानो एवं समूह की महिलाओं को रोज़गार एवं आय वृद्धि का बेहतर अवसर भी मिलेगा।

स्थलीय निरीक्षण एवं विभागीय समीक्षा के दौरान सहायक निदेशक रेशम मिथिलेश कुमार सिंह एवं एपीएम यूपी पीसीएल दिनेश चौहान एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button