थाना जीआरपी भटनी ने किया सराहनीय कार्य

- ग़लती से दूसरी ट्रेन में बैठे बालक को परिजनों से मिलाया
भटनी-देवरिया। मंगलवार को थाना जीआरपी भटनी रेलवे स्टेशन भटनी पर चेकिंग के दौरान गोलू निषाद पुत्र मदन निषाद, ग्राम सदियापुर थाना दरियाबाद जिला प्रयागराज जो अपने परिजनों के साथ शादी में सम्मिलित होने के उपरान्त अपने घर वापस जाने हेतु ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान उनका पुत्र कृष्णा निषाद उम्र 14 वर्ष ट्रेन नं0- 05444 छपरा एक्सप्रेस में अकेले जा कर बैठ गया। उक्त ट्रेन के भटनी स्टेशन से गुजर जाने के उपरान्त परिजनों को जानकारी हुयी और चेकिंग टीम को अवगत कराया। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुए तत्काल जीआरपी थाना सीवान से वार्ता कर उपरोक्त लड़के को सकुशल सुरक्षित उतार कर प्रभारी निरीक्षक को सूचित किया गया। उक्त बालक को थाना जीआरपी सीवान से थाना जीआरपी भटनी पर लाकर परिजनों को सूचित किया गया। सूचना के उपरान्त परिजनों को उक्त लड़के को नियमानुसार उनको सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा थाना जीआरपी भटनी के इस बेहतरीन और नेक कार्य के लिये तारीफ की गई।