अयोध्या : रीडगंज से देवकाली जाना भी दुश्वार, सीवर खोदाई से जाम

अयोध्या। रिकाबगंज – नियावां रोड की बदहाली के बाद बचा रीडगंज – देवकाली रोड भी अब जाम की गिरफ्त में आ गई है। वैसे तो इस रोड पर गुरुवार को गुलाबबाड़ी बाजार के चलते जाम लगता था अब रोज लग रहा है। कारण और कुछ नहीं इस रोड पर भी सीवर लाइन खोदाई शुरू हो गई है। वह भी अस्त व्यस्त तरीके से। रीडगंज से देवकाली जाने वाले मार्ग पर बीते चार दिन से सीवर खोदाई चल रही है। पहले खाद्य प्रसंस्करण कार्यालय के सामने खोदाई की गई तो जाम लगना शुरू हुआ।
गुरूवार रात से सड़क के बीचोंबीच खोदाई शुरू कर दी गई है। बीच सड़क पर आधी से ज्यादा सड़क खोद दी गई, उसी के निकट जेसीबी और अन्य मशीनों को बेतरतीब खड़ा कर दिया गया है। नतीजा निकलने का रास्ता तक नहीं बचा है। शुक्रवार दोपहर दो बसें और एक ट्रैक्टर ट्राली आकर फंस गई और भीषण जाम लग गया। हाल यह था कि आधे ओवरब्रिज तक वाहनों की लम्बी कतार लगी रही। वहीं बैंक आफ बड़ौदा हेड आफिस होकर गए रास्ते पर भी वाहनों का रेला लग गया। जिसके चलते करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। लोगों का कहना है कि एक यही रास्ता चलने लायक बचा था अब यह भी नहीं बचा।
अपने परिवार के साथ अम्बेडकरनगर जा रहे शत्रुघ्न वर्मा ने कहा कि फिलहाल अयोध्या – फैजाबाद आना आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वजीरगंज रोड बंद है, इधर से घूम कर आए तो यह भी जाम। गंभीर बात तो यह है कि दोपहर में यहां न खोदाई करने वाले मजदूर दिखे न कोई जिम्मेदार। लोग जाम में फंसे बिलबिलाते रहे। बताया जाता है कि बैंक आफ बड़ौदा से होकर साहबगंज की ओर गया रास्ता भी जगह – जगह खोद दिया गया है। जिसके कारण चलने लायक कोई रास्ता ही नहीं रह गया है।



