शेयर बाजार नहीं थम रहा, सेंसेक्स धड़ाम, निफ्टी 24,000 से फिसला, इन स्टॉक्स में हलचल

घरेलू बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन की शुरुआत गिरावट से की है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 51 मिनट पर 123.75 अंकों की गिरावट के साथ 79,099.36 के लेवल पर कारोबार कर रहा था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61.70 अंक टूटकर 23,943.05 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा।
आईटी को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट का रुझान दिखा। निफ्टी पर कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स के शेयरों में कमजोरी दिखी, जबकि बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टाइटन कंपनी और एमएंडएम के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।
हरे निशान में शुरुआत की थी लेकिन फिर टूटा बाजार
बीएसई सेंसेक्स ने हालांकि सोमवार सुबह 50 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,281.65 पर कारोबारी की शुरुआत की थी लेकिन फिर यह लुढ़क गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 79,223 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी बढ़त के साथ खुला था।
खबर अपडेट जारी है….



