Dhurandhar: धुरंधर में होगी खूनी जंग? पहली झलक में ही लहुलुहान दिखे रणवीर सिंह, जानें कब होगी रिलीज

आज यानी 6 जुलाई को रणवीर सिंह का 40वां जन्मदिन है। इस मौके पर ‘धुरंधर’ के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है और इसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आर माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी हैं। फिल्म की शुरुआत रणवीर के पीछे से एक शॉट से होती है, जिसमें वह चलते हुए अपनी पहली झलक दिखाते हैं। इस ‘धुरंधर’ के टीजर में आपको एक्टर आर माधवन की आवाज सुनाई देगी। टीजर में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा, स्टंट और हिंसा है जो निश्चित रूप से आपके रोंगटे खड़े कर देगी।
धुरंधर से रणवीर सिंह का पहला लुक
रणवीर का लुक प्रशंसकों को उन्हीं की मूवी ‘पद्मावत’ के अलाउद्दीन खिलजी की याद दिलाएगा। धुरंधर टीजर सभी के बीच में एक्टर के एक्शन और लुक की वजह से छाया हुआ है। कॉमेडी के साथ जबरदस्त एक्शन, उनका दमदार अवतार और सभी कलाकारों के लुक इन सभी ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है। बैकग्राउंड में दमदार पंजाबी गाना है जो इसे और भी धांसू बना रहा है। इसमें रणवीर सिंह एक जासूस की भूमिका निभा रहे हैं। यहां तक कि फिल्म के अन्य कलाकारों चाहे वह माधवन हों, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, या फिर अक्षय खन्ना इन सभी का लुक लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है।
होश उड़ा देगा धुरंधर का टीजर
धुरंधर के टीजर को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। हैरान करने वाली बात यह थी कि इस फिल्म में सनी देओल भी दिखाई दिए, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी। रणवीर का फिल्म में एक डायलॉग है, जिसमें वे कहते हैं, ‘मैं घायल हूं इसलिए घातक हूं।’ पुरानी यादों का यह अंश आपको सनी के ढाई किलो के हाथ वाले अवतार और शक्तिशाली मोड की याद दिलाता है, जिसमें रणवीर भी पूरी तरह डूबे हुए हैं। बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर आधारित है और 70 के दशक से लेकर आज तक के समय को दिखाएगी।