उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

खामियां मिलने पर बीडीओ ने भेजा ग्राम प्रधान को नोटिस

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता आदिल बेग

 

 

मीरगंज।खंड विकास अधिकारी मीरगंज आनंद विजय यादव ने ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर के प्रधान को वृहद गौ संरक्षण केंद्र में खामियां मिलने पर नोटिस भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि गत 29 जुलाई को उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता के द्वारा ग्राम पंचायत चुरई दलपतपुर में संचालित वृहद गौ संरक्षण केंद्र (गौशाला) का निरीक्षण किया था।निरीक्षण में गौशाला में संरक्षित गोवंश के एकत्र गोबर का निस्तारण न करने, गोवंश को हरे चारे और चोकर का प्रबंध न करने, अधिकांशत: केयर टेकरो को बदल बदल के लगाना और गौशाला से संबंधित भुगतान पत्रावलियों में अनिवार्य औपचारिकताएं पूर्ण न करना आदि अनेकों कमियां पाई गई।और कहा कि ग्राम प्रधान द्वारा पदीय दायित्व का निर्वहन नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते शासन की प्राथमिकता वाले काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। इस पर उन्होंने कहा कि क्यों ना प्रधान द्वारा अपने पदीये दायित्वों का निर्वहन न किए जाने के संबंध में पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर दी जाए। नोटिस में यह भी बताया कि नोटिस के माध्यम से निरीक्षण में पाई गई कमियों का तत्काल निस्तारण करें।अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।इसके लिए आप स्वयं पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।आपको बताते चलें कि योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है ये ।लेकिन इसपर सही ढंग से अमली जामा नहीं पहनाया जा रहा है।हाल ये है कि जो गौवंश छुट्टा घूम रहे हैं वह हष्ट पुष्ट तंदुरुस्त हैं।जबकि जो गौशाला में हैं जिन्हें ग्राम पंचायत द्वारा खिलाया पिलाया जा रहा है वह बहुत कमजोर,बीमार और दुबले पतले हैं।विकास खंड मीरगंज के गावों में बनी गौशालाओं की अव्यवस्थाओं की शिकायतें आए दिन जिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों के पास जा रहीं हैं।गांव चुरई दलपतपुर की गौशाला में अधिक अव्यवस्थाएं हैं।इसपर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इसपर जांच हो और कार्यवाही होनी चाहिए।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button