आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

भव्य तरीके से निकाली गई शोभायात्रा, बाबासाहेब डा. अंबेडकर की मनाई जयंती

जगह-जगह शोभा यात्रा का पुष्प बर्षा कर किया गया स्वागत

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

आंवला ।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर बडे धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का नगर के मोहल्ला बिलायतगंज से शुभांम्भ किया गया । जिसमें संविधान रचयिता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मुकेश सागर, एसडीएम आंवला एनराम चेयरमैन सय्यद आबिद अली ने शोभा यात्रा व विभिन्न झांकियां को झंडी दिखाकर रवाना किया ।इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह एवं पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना के द्वारा भी शोभायात्रा पर पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया ।

इसके पश्चात बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा पूरे नगर में विलायतगंज से शुरू होकर भुर्जी टोला , पक्का कटरा , स्टेट बैंक चौराहा,भूमि विकास बैक, गंज घंटाघर ,त्रिपोलिया , पुरैना,फूटा दरवाजा आदि स्थान से होते हुए स्टेट बैंक चौराहा पर आकर संपन्न हुई निकली ।नगर में शोभा यात्रा का जगह-जगह पुष्प बर्षा व जलपान करा कर स्वागत किया गया ।

 

शोभायात्रा में डीजे पर लोग नीले झंडे लेकर नाचते तथा जय भीम के नारे लगाते दिखे । इस बीच पूरा वातावरण नीले झंडों से पटा दिखाई दिया । बैंड बाजे व डीजे की आवाज से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती में संविधान निर्माता के जयकारे लगाए गए।

 

शोभायात्रा में डीजे के साथ सुंदर सुंदर झांकियों भी सम्मिलित की गई थी जिसमें बाबा भीमराव अंबेडकर की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। इस बीच नगर पालिका अध्यक्ष सैयद आबिद अली के साथ ही अन्य सभ्रान्त नागरिकों ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया।

इसीक्रम मे शोभायात्रा का वार्ड नंबर एक के सभासद जितेंद्र चंद्रा और राधेश्याम मौर्य के द्वारा मोहल्ला भुर्जी टोला में पुष्प बर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ ही बसपा , भाजपा व सपा के पदाधिकारी भी शोभा यात्रा में मौजूद रहे । इस दौरान कमेटी अध्यक्ष मुकेश सागर, उपाध्यक्ष शंकर वाल्मीकि, महासचिव अरविंद पेंटर, संगठन मंत्री विशाल,आदेश आर्य, कोषाध्यक्ष उदयवीर सिंह, पप्पू गौतम, प्रभाकर जाटव, दीनदयाल एडवोकेट, नंदकिशोर मौर्य, रजत भारती, सभासद जितेंद्र चंद्रा, राधेश्याम मौर्य आकाश प्रेमी, सौराज भारती,अभिषेक मिश्रा आदि सहित सैकडो की संख्या में लोग व मातृ शक्ति मौजूद रहे।शोभायात्रा मे सुरक्षा की दृष्टि से प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह पुलिस प्रशासन के साथ पूरी तरह मुस्तैद रहे ।।

संबंधित समाचार

Back to top button