आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबरबरेली

अखण्ड 108 हनुमान चालीसा पाठ एवं गायत्री साधना सम्पन्न

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला गंज स्थित गायत्री शक्तिपीठ धाम पर अखण्ड 108 हनुमान चालीसा पाठ तथा गायत्री साधना यज्ञ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने कहा साधना से शक्ति मिलती है और हनुमान चालीसा पाठ से साहस संयम सेवा का भाव प्राप्त होता है। इस अवसर पर असंख्य साधकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में रामजीमल शिक्षाविद, मुन्ना लाल श्रीवास्तव, हिन्दू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, योगेश माहेश्वरी, आयुष गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता आदि ने भाग लिया।।

संबंधित समाचार

Back to top button