अनुबिस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

आदिल बेग संवाददाता
ख्वाजा एक्सप्रेस
मीरगंज। सोमवार को अनुबिस महाविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के छात्र छात्राओं का औद्योगिक परिभ्रमण का कार्यक्रम वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की प्राध्यापिका कु० शिखा आर्य एवं आशुतोष अग्रवाल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।यह औद्योगिक परिभ्रमण इफको आँवला के लिए था। सभी छात्र छात्राएं प्रात: रवाना होकर इफको परिसर पहुंचे। वहाँ के स्टाफ ने छात्र छात्राओं का स्वागत किया और प्रशासनिक एवं कार्मिक अधिकारी राजेश थापा के नेतृत्व में खाद कैसे बनायी जाती है और उसकी मार्केटिंग कैसे की जाती है? सबको पहले अपने प्रशिक्षण केन्द्र पर पी०पी०टी० के माध्यम से समझाया और पुनः व्यावहारिक ज्ञान के लिए निर्माण इकाइयों पर ले गये । उसके बाद छात्र छात्राओं को इफको की ओर से लंच की व्यवस्था की गयी। फिर सभी छात्र छात्राओं को बाल वाटिका में घुमाया गया जिसका आनंद बच्चों ने बड़े खुश होकर लिया। 3:30 बजे इफको से महाविद्यालय के लिए वापसी में भीम की गदा ( टूरिस्ट प्लेस) का भी छात्र छात्राओं को परिभ्रमण कराया गया। औद्योगिक परिभ्रमण में सहयोग के रूप में डा० अनीता रानी एवं सुरेन्द्र सिंह प्राध्यापक रहे।