आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

फर्जी विधवा पेंशन की खबर प्रकाशित करने पर दलालों के द्वारा पत्रकार पर किया गया जानलेवा हमला,एफआईआर दर्ज

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

आंवला। योगी सरकार के द्वारा पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर कई बडे निर्णय लिए गये है जिसका तत्काल अक्षर सा पालन करने के आदेश दिये गये है योगी सरकार ने पत्रकारों पर हमला करने आरोपियों पर तत्काल कार्यवाही कर जेल भेजने तथा पीडित पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने जैसे आदेश का कडाई से पालन करने को आदेशित किया है। जिससे निडर होकर पत्रकार समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर कर सके।

 

इसीक्रम में जनपद बरेली की तहसील आंवला से एक मामला प्रकाश में आया है जहां फर्जी विधवा पेंशन बनबाने वाले दलालो की खबर को प्रकाशित करने पर दबंग दलालो के द्वारा पत्रकार के साथ दिन दहाडे अभ्रदता करते हुए जानलेवा हमला कर दिया गया।

 

 निडर दलालों के द्वारा फर्जी विधवा पेंशन बनाकर घोटाला किया गया। जिसकी पत्रकार के द्वारा खबर को प्रकाशित किया गया था। खबर प्रकाशित होने उपरान्त उस पर संबंधित अधिकारी द्वारा कार्यवाही आदेशित की गयी। जांच में अपने आपको फसता देख तथा सरकारी धनराशि को हड़पने बाले दलालों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्रकार का मोबाइल छीनकर सारे सबूत डिलीट कर दिए। इतना ही नहीं हमले के बाद उसकी रेकी भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है ।

 

आंवला निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया वह पेशे से पत्रकार हैं बीते शनिवार को तहसील गेट के सामने फर्जी पेंशनों को बनाने वाले दबंग दलालों मोहल्ला बसंत विहार कॉलोनी निवासी हरीश कुमार पुत्र चंद्रपाल तथा शास्त्री गली निवासी शांति स्वरूप तथा साथ आये अन्य लोगों ने जबरदस्ती उसकी मोटरसाइकिल रोकी और गाली-गलौच करते हुए जानलेवा हमला कर दिया उसका मोबाइल छीनकर सारे सबूत डिलीट कर दिए। वहां मौजूद भीड़ ने किसी तरह पत्रकार को बचाया तो दबंग के द्वारा उसको व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इतना ही नहीं दूसरे दिन फिर दबंगों के द्वारा पत्रकार की रेकी की गई। जिसकी पत्रकार ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपी है। पत्रकार ने बताया जब से उक्त दलालों द्वारा किए जा रहे फर्जीवाड़े का उसने खुलासा किया है तब से वे उसके पीछे पड़े हैं। उसके पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है। तहसील गेट पर हुए घटनाक्रम का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह दलालो ने उस पर जानलेवा हमला किया।

वहीं आंवला पुलिस ने मामले में आरोपी हरीश व शांति स्वरूप के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।।

संबंधित समाचार

Back to top button