आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

छुट्टा गौवंशो को लेकर गौशाला बनवाने‌ की‌ मांग

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

  • आंवला। तहसील सभागार मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर छुट्टा गौवंशो के कारण हो रहे फसलो मे भारी नुकसान तथा जानमाल की हानि के कारण गौवंशो को संरक्षित करने को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गौशाला बनवाने की मांग की।                                                                              ग्राम क्योना शादीपुर निवासी आमिर खान पुत्र रियासत खान के द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत मे गौशाला वनवाने की मांग की शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि‌ सभी ग्रामीणो को छुट्टा गौवंशो के कारण फसलो मे हो रहे भारी नुकसान के कारण ग्रामीणो को देर रात्रि तक जाग कर फसलो की रखवाली करनी पडती है। तथा इन आवारा पशुओ के कारण जान का भी खतरा बना रहता है। इन छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने क़ो हमारी ग्राम पंचायत में गौशाला का निर्माण कार्य करवाने एवं‌ गौवंशो की उचित देखभाल की उचित व्यवस्था की जाने की मांग की । साथ ही छुट्टा पशुओं से फसल की सुरक्षा हेतु ग्रामीणों ने अपने खेत की मेडों पर ब्लेड वाले (आरी) तार लगा दिये है जिससे गौवंशो के पैर बुरी तरह घायल हो जाते है।छुट्टा गौवंशो से सुरक्षा को लेकर तार कसी करने वालो पर कडी कार्रवाई की मांग की हैं।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button