बड़ी खबरबरेली

जिला विज्ञान समन्वय देवेंद्र कुमार को किया गया सम्मानित

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

बरेली। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपई कन्वेंशन सेंटर लखनऊ में संपन्न कराई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के महानिदेशक पनधारी यादव (आई ए एस ) , सचिव शीलघर सिंह यादव ( आई ए एस ) , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संयुक्त निदेशक एवं कार्यक्रम समन्वयक डा० हुमा मुस्तफा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन करके शुभारंभ किया । राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे प्रथम द्वितीय तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार प्राप्त बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। 18 मंडल से लगभग 90 बाल वैज्ञानिकों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । 

राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बस्ती के छात्र को मिला जिसने स्क्रैप से मात्र ₹15000 की लागत से बैटरी चालित मोटरसाइकिल बनाई जिसकी अधिकतम रफ़्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस मोटरसाइकिल की खास बात है कि इसे बनाने में 80% भाग स्क्रैप से लिया गया है । राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में बरेली के जिला विज्ञान समन्वय देवेन्द्र कुमार को विज्ञान के क्षेत्र में किए गए कार्य और योगदान के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह, महानिदेशक पंधारी यादव (आई ए एस ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं सचिव शीलघर सिंह यादव (आई ए एस ) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी ने प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button