उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

जिले में ड्रोन बनाकर उड़ाए जा रहे थे अफवाहों की दहशत के खिलौने, एसएसपी बोले खुराफातियों पर होगी कार्रवाई

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

बरेली। बरेली और आस-पास के लोगो से हाल के दिनों में जनपद एवं आसपास के जनपदों में ड्रोन के उड़ने या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कुछ अफवाहें सामने आई हैं। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसी सभी सूचनाएं निराधार हैं। कुछ मामलों में, बच्चों के खिलौने (टॉय ड्रोन) या सामान्य वस्तुओं को गलत समझकर ड्रोन के रूप में प्रचारित किया गया है। ऐसी अफवाहें न केवल भय और अशांति का माहौल पैदा करती हैं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित कर सकती हैं। पिछले दिनों रात्रि के समय आकाश में ड्रोन उड़ता दिखाई देने सम्बन्धी सूचनाएं डायल 112 के इवेंट्स के रुप में प्राप्त हुई है,

 

साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के कुछ थानों पर भी इस तरह की सूचनाएं लोगों द्वारा दी गयी है। इन सूचनाओं पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुँच कर पुलिस द्वारा जांच की गयी तो पाया कि जनपद में कहीं भी अब तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया, जिसमें अपराधियों द्वारा चोरी अथवा अन्य कोई आपराधिक घटना कारित करने में ड्रोन का प्रयोग किया गया हो।जनपद के कुछ थाना क्षेत्रों में पुलिस को बच्चों के खिलौने के रुप में उपयोग में लाये जाने वाले मेड इन चाइना खिलौना ड्रोन बरामद हुए है, जिन्हे चैक करने पर पाया गया कि यह बैट्री से चलने वाले खिलौना हेलीकाप्टर है, जिसकी कीमत करीब 800-1000 रुपये है और यह किसी भी मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। जांच से पाया गया है कि जो ड्रोन विभिन्न जनपदो में मिले है, उनमें ना तो कोई कैमरा लगा है और न ही सर्विलांस में प्रयुक्त होने वाला कोई अन्य उपकरण मौजूद है। यह मात्र खिलौने के रुप में प्रयुक्त होने वाला बैट्री से संचालित एक चाइना निर्मित बच्चों के मनोरंजन हेतु इलैक्ट्रानिक खिलौना है। जिसमें रंग-बिरंगी लाइटें लगी है, जो रात्रि के समय आसमान में उड़ते समय लाइट्स के निरन्तर टिम-टिमाने से जनसमान्य को ड्रोन जैसी अनुभूति देता है।

स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि के समय ड्रोन उड़ने सम्बन्धी अफवाहों के सम्बन्ध में अब तक विभिन्न पहलुओं पर की गयी जांच से स्पष्ट हो चुका है कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर भी रात्रि के समय आकाश में ड्रोन उड़ते दिखाई देने के प्रकरण सामने आये है, वह केवल और केवल खिलौनों को उड़ता एवं खिलौनों की टिम-टिमाती लाइट्स को देखकर फैलने वाली मात्र अफवाहें है। इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। अफवाहों पर विश्वास न करें, ड्रोन या किसी संदिग्ध गतिविधि से संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर उसे बिना जांचे-परखे दूसरों के साथ साझा न करें। ऐसी सूचनाएं सोशल मीडिया, वॉट्सएप या अन्य माध्यमों से फैलाने से बचें।

अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके साथ मारपीट अथवा दुर्व्यवहार न करें साथ ही यदि आपको कोई संदिग्ध वस्तु, ड्रोन या गतिविधि दिखाई दें, तो घबराएं नहीं तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन, डायल-112 को इसकी सूचना दें। प्रसाशन ने भ्रामक सूचनाएं या अफवाहें फैलाने वाले पर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button