उत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबड़ी खबरबरेलीमीरगंज

दुनका की मोती मस्जिद हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन देश में अमन और शांति की मांगी दुआ

संवाददाता आदिल बेग मीरगंज

 मीरगंज । तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव दुनका की मोती मस्जिद में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगारों ने इफ्तार पार्टी में रोजा खोला वही रोजा इफ्तार पार्टी गांव व मोहल्ले के तमाम लोग उपस्थित रहे माहे रमजान में इफ्तार पार्टी का सिलसिला शुरू हो गया है कस्बा दुनका की मोती मस्जिद में मोहल्ला नूरी नगर के छोटे बच्चों ने आपस चंदा कर इफ्तार का इंतजाम कराया और ग्रामीणों व मोहल्ले वालों को मस्जिद में रोजा खोलने के लिए निमंत्रण दिया इस अवसर पर मोहल्ले के सद्दाम हुसैन ने कहा की रमजान का महीना बहुत ही बरकत का महीना है जिसमें गरीबों की मदद करने वाले लोगों पर ईश्वर की अपार कृपा होती है वही मोहल्ला वालों ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बड़ी खुशी की बात है हमारे मोहल्ले के छोटे बच्चों ने मस्जिद में इफ्तार पार्टी का इंतजाम कराया।

वहीं ग्रामीण मोनिस अहमद ने कहा कि इतनी कम उम्र में इफ्तार पार्टी करना जैसा फैसला लेना यह अच्छी परवरिश की देन है उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है कि छोटे बच्चों ने मस्जिद में इफ्तार पार्टी का इंतजाम किया और भाईचारा बढ़ाया वही उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारा बढ़ाते हुए रमजान के इस पवित्र महीने को मनाने की अपील की इस अवसर पर मोहल्ला , मिस्वा अंसारी किंग अनस अंसारी अंसारी ,बिलाल अंसारी ,मोइन अंसारी कोटेदार, शोएब मलिक, आदि लोग उपस्थित रहे।।

संबंधित समाचार

Back to top button